Malaika Arora: कभी चंकी पांडे पर फिदा था मलाइका अरोड़ा का दिल, कमरे में लगे हैं एक्टर के पोस्टर

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल पर एक बड़ा खुलासा किया है। अनन्या पांडे की बात को सही बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पिता चंकी पांडे का पोस्टर अभी भी उनके रूम में लगा है।

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 3:06 PM
Story continues below Advertisement
कभी चंकी पांडे पर फिदा था मलाइका अरोड़ा का दिल

Malaika Arora: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर अपने पुराने क्रश चंकी पांडे के प्रति अपने प्यार का इज़हार किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरीज़ सेक्शन में चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे का एक क्लिप अपलोड किया है, जिसमें वह सेलिब्रिटी टॉक शो "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" में अपने माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे की प्रेम कहानी के बारे में बात कर रही हैं।

बातचीत के दौरान, अनन्या ने बताया कि मलाइका के पास एक समय उनके पिता चंकी पांडे का एक पोस्टर हुआ करता था। इस क्लिप को दोबारा शेयर करते हुए, मलाइका ने कहा, "chunky panday मेरे पास अभी भी तुम्हारा पोस्टर है, चिंता मत करो।" हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मलाइका ने चंकी पांडे के लिए अपने प्यार का इज़हार किया हो।

जब मलाइका और फराह खान डांस रियलिटी शो "झलक दिखला जा" में जज थीं, तब 'ओम शांति ओम' की निर्माता ने खुलासा किया था कि उनका पहला क्रश चंकी थे। मलाइका ने भी बताया कि उन्हें भी चंकी पर बहुत क्रश था। "टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल" की बात करें तो, एपिसोड के दौरान फराह को चंकी पर अपने जबरदस्त क्रश का जिक्र करते हुए यह कहते हुए सुना गया था कि 'अनन्या मेरी बेटी हो सकती थी।'

'हैप्पी न्यू ईयर' बनाने वाली इस फिल्म की निर्माता ने कहा कि अनन्या उनकी बेटी होतीं, क्योंकि उस ज़माने में उन्हें अपने पिता चंकी पांडे पर बहुत क्रश था। शो में फराह अनन्या के साथ आईं थीं। उनके बगल में सोफे पर बैठी अनन्या यह सुनकर शरमा गईं थीं। वहीं फराह ने अभिनेता अनिल कपूर के साथ "द ग्रेट इंडियन कपिल शो" में चंकी पांडे को बॉलीवुड का सबसे 'कंजूस' इंसान कहा था।

होस्ट कपिल शर्मा ने दोनों से पूछा, "अनिल और फराह में से कौन ज़्यादा कंजूस है," तो फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर ने कहा थी कि असल में दोनों ही काफी अच्छे हैं। सबसे कंजूस सेलेब्रिटी का खुलासा करते हुए फराह ने कहा, "मैं आपको बता सकती हूं कि इंडस्ट्री में सबसे कंजूस कौन है। सिर्फ़ एक ही इंसान है। चंकी पांडे... कसम से। मेरा फ़ोन लाओ। मैं उसे फ़ोन करके 500 रुपये मांगूंगी।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।