Get App

Manika Vishwakarma: कौन हैं मनिका विश्वकर्मा, जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब

Manika Vishwakarma: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज गंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा के सिर पर सजा है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा को पहली रनर-अप और हरियाणा की महक ढींगरा दूसरे स्थान पर और अमीषी कौशिक तीसरे स्थान की उपविजेता बनीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 4:39 PM
Manika Vishwakarma: कौन हैं मनिका विश्वकर्मा, जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब
मनिका नवंबर में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत का रिप्रेजेंट करेंगी (Photo: Manika Instagram)

Manika Vishwakarma: इस साल मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का आयोजन राजस्थान के जयपुर में किया गया था। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज गंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा के सिर पर सजा है। मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बनीं है। यह ताज उन्हें पिछली विजेता रिया सिंघा ने पहनाया। इससे पहले वह मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब भी जीत चुकी थीं। राजस्थान के गंगानगर की रहने वालीं मनिका विश्वकर्मा दिल्ली में रहकर मॉडलिंग और पढ़ाई करती है। अब मनिका नवंबर में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत का रिप्रेजेंट करेंगी।

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा को पहली रनर-अप और हरियाणा की महक ढींगरा दूसरे स्थान पर और अमीषी कौशिक तीसरे स्थान की उपविजेता बनीं। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का आयोजन 18 अगस्त को किया गया था।

मनिका ने क्या कहा

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बनने के बाद मनिका ने जीत के बाद कहा, "मेरी शुरुआत मेरे शहर गंगानगर से हुई, फिर मैं दिल्ली आई और इस प्रतियोगिता की तैयारी की। हमें खुद पर भरोसा करना और हिम्मत रखना सीखना चाहिए। इस सफर में बहुत लोगों ने मेरी मदद की, मैं उन सभी का दिल से धन्यवाद करती हूं। यह प्रतियोगिता सिर्फ एक मंच नहीं, बल्कि एक ऐसी दुनिया है जो इंसान के अंदर आत्मविश्वास और मजबूत सोच पैदा करती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें