Manika Vishwakarma: इस साल मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का आयोजन राजस्थान के जयपुर में किया गया था। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज गंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा के सिर पर सजा है। मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 बनीं है। यह ताज उन्हें पिछली विजेता रिया सिंघा ने पहनाया। इससे पहले वह मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब भी जीत चुकी थीं। राजस्थान के गंगानगर की रहने वालीं मनिका विश्वकर्मा दिल्ली में रहकर मॉडलिंग और पढ़ाई करती है। अब मनिका नवंबर में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत का रिप्रेजेंट करेंगी।