Get App

Rise & Fall के पहले नॉमीनेशन टास्क में अर्जुन बिजलानी और आकृति नेगी के बीच हुई झड़प, आकृति ने अर्जुन पर किया तीखा वार

Rise & Fall Episode Update: रियलिटी शो Rise & Fall के पहले नामांकन टास्क में अर्जुन बिजलानी और आकृति नेगी के बीच गरमागरम लड़ाई देखने को मिली, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे तंज बरसाए।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 10:59 PM
Rise & Fall के पहले नॉमीनेशन टास्क में अर्जुन बिजलानी और आकृति नेगी के बीच हुई झड़प, आकृति ने अर्जुन पर किया तीखा वार

टीवी शो Rise & Fall के पहले नामांकन टास्क में जबरदस्त तनाव देखने को मिला, जिसने सारे कंटेस्टेंट्स के बीच एक बड़ा क्लैश पैदा कर दिया। इस टास्क के दौरान सबसे चर्चा में रहे अर्जुन बिजलानी और आकृति नेगी, जिनके बीच हुई तीखी नोकझोंक ने शो का माहौल पहले ही एपिसोड में गर्मा दिया।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब आकृति ने अर्जुन को तंज करते हुए कहा, "हीरो बन गए," जो अर्जुन को बिलकुल पसंद नहीं आया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, "मैं हूं, और सुनो तुम कभी हीरोइन नहीं बन पाओगी अपने एटिट्यूड से।" इस बात ने टास्क का माहौल तुरंत बदल दिया और दोनों के बीच बहस ने तेज रूप ले लिया। आकृति ने भी पीछे हटने से इंकार कर दिया और जोर से बोलीं, "आप कोई नहीं हो मुझे बताने वाले कि मैं हीरोइन हूं या नहीं।"

इन शब्दों के बाद दोनों की आवाजें तेज हो गईं और टास्क का तनाव बढ़ता गया। बाकी कंटेस्टेंट्स ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति पहले जैसी नहीं हो पाई। यह इस सीजन का पहला अहम विवाद साबित हुआ, जिसने दर्शकों का ध्यान पूरी तरह अपनी ओर खींचा। यह नामांकन टास्क पूरी तरह से आसान नहीं था। बहस के बाद, संगीता फोगाट, आरुष भोला, आकृति नेगी और नूरिन को डायरेक्ट डेंजर जोन में रखा गया। इसका मतलब यह है कि ये चारों कंटेस्टेंट इस हफ्ते शो से बाहर हो सकते हैं।

इस सीजन का बड़ा ट्विस्ट 'वर्कर्स बनाम रुलर्स' है, जिसमें कंटेस्टेंट्स दो टीमों में बंट गए हैं। वर्कर्स की टीम में अर्जुन बिजलानी, कुब्बरा सैट, संगीता फोगाट, अनाया बांगड़, आरुष भोला, आकृति नेगी और नूरिन शामिल हैं, जबकि रुलर्स की टीम में किकू शारदा, धनश्री वर्मा, आदित्य नारायण, आखाना कुमरा, बली, नयनीदीप रक्षित, अर्बाज पटेल और पवन सिंह हैं। जैसे-जैसे नामांकन टास्क का ड्रामा शुरू हुआ, यह ट्विस्ट इसे और भी रोचक और टकरावपूर्ण बना देता है। पहला एपिसोड और टास्क ही दर्शाता है कि आगे के सप्ताहों में विवाद और संघर्ष और भी बढ़ेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें