टीवी शो Rise & Fall के पहले नामांकन टास्क में जबरदस्त तनाव देखने को मिला, जिसने सारे कंटेस्टेंट्स के बीच एक बड़ा क्लैश पैदा कर दिया। इस टास्क के दौरान सबसे चर्चा में रहे अर्जुन बिजलानी और आकृति नेगी, जिनके बीच हुई तीखी नोकझोंक ने शो का माहौल पहले ही एपिसोड में गर्मा दिया।