Top 20 Stocks Today: सन फार्मा को US FDA से झटका लगा। हलोल प्लांट से Official Action Indicated कैटेगरी में डाला है। प्लांट से अमेरिका को कोई इंपोर्ट नहीं हो सकेगा। AGR मामले में वोडाफोन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और कहा AGR बकाये का दोबारा कैलकुलेशन हो। कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए VOLTAMP TRASNFORMERS औऱ ORACLE FINANCIAL SERVICES SOFTWAREसहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।