Get App

Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today: सन फार्मा को US FDA से झटका लगा। हलोल प्लांट से Official Action Indicated कैटेगरी में डाला है। सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए VOLTAMP TRASNFORMERS औऱ ORACLE FINANCIAL SERVICES SOFTWAREसहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 11:00 AM
Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
UBS ने Pipe Companies पर खरीदारी की राय दी है और 1800 रुपये का टारगेट दिया है

Top 20 Stocks Today: सन फार्मा को US FDA से झटका लगा। हलोल प्लांट से Official Action Indicated कैटेगरी में डाला है। प्लांट से अमेरिका को कोई इंपोर्ट नहीं हो सकेगा। AGR मामले में वोडाफोन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और कहा AGR बकाये का दोबारा कैलकुलेशन हो। कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए VOLTAMP TRASNFORMERS औऱ ORACLE FINANCIAL SERVICES SOFTWAREसहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की पसंद 

ORACLE FINANCIAL SERVICES SOFTWARE (GREEN)

कल अमेरिकी बाजारों में ओरेकल का शेयर 28% चढ़ा। कंपनी में ओरेकल कॉर्प की 72.56% हिस्सेदारी है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें