Get App

Yes Bank में आ सकती है 19.5% की गिरावट, ब्रोकरेज ने दी शेयर बेचने की सलाह, ये 2 कारण बताए

YES Bank Shares: एमके ग्लोबल ने यस बैंक के शेयरों पर अपनी 'Sell' की रेटिंग बनाए रखी है। साथ ही इसके शेयर के लिए 17 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके बुधवार के बंद भाव से करीब 19.5 फीसदी गिरावट की आशंका है। एमके ग्लोबल ने अपनी 'Sell' रेटिंग के पीछे बैंक के ऊंचे वैल्यूएशन और कमजोर प्रॉफिटेबिलिटी को मुख्य वजह बताया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 7:28 PM
Yes Bank में आ सकती है 19.5% की गिरावट, ब्रोकरेज ने दी शेयर बेचने की सलाह, ये 2 कारण बताए
YES Bank Shares: ब्रोकरेज का मानना है कि YES बैंक का स्टॉक ऊंचे वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहा है

Yes Bank Shares: यस बैंक को लेकर बुधवार 10 सितंबर को एक बड़ी अपडेट आई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इससे यस बैंक की जापानी निवेशक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को यस बैंक के बोर्ड में अपना प्रतिनिधि भेजने का अधिकार मिल गया। SMBC ने बीते 9 मई को यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर एक शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे। हालांकि SMBC के यस बैंक में हिस्सेदारी लेने के बावजूद ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) कुछ खास उत्साहित नजर आ रही है।

एमके ग्लोबल ने यस बैंक के शेयरों पर अपनी 'Sell' की रेटिंग बनाए रखी है। साथ ही इसके शेयर के लिए 17 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके बुधवार के बंद भाव से करीब 19.5 फीसदी गिरावट की आशंका है।

एमके ग्लोबल ने अपनी 'Sell' रेटिंग के पीछे दो कारण- बैंक के ऊंचे वैल्यूएशन और कमजोर प्रॉफिटेबिलिटी को मुख्य वजह बताया है। ब्रोकरेज का मानना है कि YES बैंक का स्टॉक FY27 के अनुमानित अर्निंग्स के 1.2 गुना एडजस्टेड बुक वैल्यू (ABV) पर ट्रेड कर रहा है, जो बैंक की मौजूदा प्रॉफिटेबिलिटी के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, YES बैंक की कोर-प्रॉफिटेबिलिटी अभी भी कमजोर है। बैंक का प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPoP) उसके एसेट्स का सिर्फ 0.9% है। यह कमी मुख्य रूप से धीमी ग्रोथ, कम मार्जिन और ऊंचे ऑपरेटिंग लागत की वजह से है। खासतौर पर, इंडस्ट्री के बड़े RIDF पूल (₹37,000 करोड़ यानी कुल लोन का 15%) का दबाव बैंक के मार्जिन पर भारी पड़ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें