Yes Bank Shares: यस बैंक को लेकर बुधवार 10 सितंबर को एक बड़ी अपडेट आई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यस बैंक के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इससे यस बैंक की जापानी निवेशक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को यस बैंक के बोर्ड में अपना प्रतिनिधि भेजने का अधिकार मिल गया। SMBC ने बीते 9 मई को यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर एक शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे। हालांकि SMBC के यस बैंक में हिस्सेदारी लेने के बावजूद ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) कुछ खास उत्साहित नजर आ रही है।
