Get App

Zerodha ने फिजिक्सवाला के बिजनेस में एक अनोखे रिस्क के बारे में बताया, 3820 करोड़ का IPO पेश करेगी कंपनी

फिजिक्सवाला के डीआरएचपी में उसके ऑफलाइन सेंटर्स में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की सेफ्टी से जुड़े कुछ मामलों के बारे में बताया गया है। इस बारे में जीरोधा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन वाकयों के बारे में बताया गया है, जिसका उल्लेख खुद फिजिक्सवाल ने अपने डीआरएचपी में किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 6:45 PM
Zerodha ने फिजिक्सवाला के बिजनेस में एक अनोखे रिस्क के बारे में बताया, 3820 करोड़ का IPO पेश करेगी कंपनी
फिजिक्सवाला 3,820 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश करने जा रही है।

आम तौर पर किसी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने से पहले इनवेस्टर्स उसके बिजनेस से जुड़े रिस्क को देखते हैं। लेकिन, ब्रोकरेज फर्म जीरोधा ने फिजिक्सवाला के आईपीओ से पहले एक अनोखे रिस्क के बारे में बताया है। दरअसल, फिजिक्सवाला ने अपने ड्ऱॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स में खुद इस रिस्क के बारे में बताया है। फिजिक्सवाला इंडिया की सबसे बड़ी एडटेक कंपनियों में से एक है। यह 3,820 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश करने जा रही है।

फिजिक्सवाला के लिए स्टूडेंट्स सेफ्टी बड़ा रिस्क

फिजिक्सवाला के डीआरएचपी में उसके ऑफलाइन सेंटर्स में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की सेफ्टी से जुड़े कुछ मामलों के बारे में बताया गया है। इस बारे में जीरोधा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन वाकयों के बारे में बताया गया है, जिसका उल्लेख खुद फिजिक्सवाल ने अपने डीआरएचपी में किया है। आम तौर पर कंपनियां डीआरएचपी में अपने बिजनेस से जुड़े रिस्क के बारे में बताती हैं। इसका मकसद निवेशकों को यह बताना होता है कि कुछ वजहों से कंपनी के बिजनेस पर असर पड़ सकता है।

स्टूडेंट सेफ्टी से जुड़ी कई घटनाओं का उल्लेख

सब समाचार

+ और भी पढ़ें