Get App

Stocks to Buy: ये 5 कंपनियां दे सकती हैं 15% तक रिटर्न, 2 में गिरावट का अनुमान; जेपी मॉर्गन की इंडस्ट्रियल सेक्टर पर रिपोर्ट

Stocks to Buy: जेपी मॉर्गन की नई रिपोर्ट में इंडस्ट्रियल सेक्टर के टॉप स्टॉक्स की पहचान हुई है। इसमें 7 कंपनियां शामिल हैं, जिसमें से 5 में तेजी और दो में गिरावट का अनुमान है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 7:16 PM
Stocks to Buy: ये 5 कंपनियां दे सकती हैं 15% तक रिटर्न, 2 में गिरावट का अनुमान; जेपी मॉर्गन की इंडस्ट्रियल सेक्टर पर रिपोर्ट
Siemens India और BHEL को अंडरवेट रेटिंग मिली है।

Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने भारतीय इंडस्ट्रियल सेक्टर पर अपनी नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें ABB India और Praj Industries पर 'न्यूट्रल' रेटिंग दी गई है। वहीं, Siemens India और BHEL को 'अंडरवेट' रेटिंग सौंपी गई है। थर्मैक्स, कमिंस इंडिया और CG पावर जैसी कंपनियों को ओवरवेट रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि इनके शेयरों में निवेशकों को अच्छे रिटर्न की उम्मीद है।

किन कंपनियों पर बुलिश जेपी मॉर्गन

जेपी मॉर्गन ने थर्मैक्स का टारगेट प्राइस 3,869 रुपये रखा गया है। फिलहाल यह 3,368.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इससे लगभग 15% का संभावित रिटर्न बनता है। इसी तरह, कमिंस इंडिया में लगभग 16% और CG पावर में करीब 9% का रिटर्न देखा जा सकता है। वहीं, Praj Industries और ABB India को न्यूट्रल रेटिंग मिली है, जो यह संकेत देती है कि इन शेयरों में निवेश सीमित रिटर्न के साथ किया जा सकता है।

इन कंपनियों में आ सकती है गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें