Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने भारतीय इंडस्ट्रियल सेक्टर पर अपनी नई रिपोर्ट जारी की है। इसमें ABB India और Praj Industries पर 'न्यूट्रल' रेटिंग दी गई है। वहीं, Siemens India और BHEL को 'अंडरवेट' रेटिंग सौंपी गई है। थर्मैक्स, कमिंस इंडिया और CG पावर जैसी कंपनियों को ओवरवेट रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि इनके शेयरों में निवेशकों को अच्छे रिटर्न की उम्मीद है।