Get App

Nepal Crisis: इन 7 शेयरों पर पड़ सकता है सीधा असर, करोड़ों का हो सकता है घाटा

Nepal Crisis: नेपाल में जारी राजनीतिक संकट ने भारत के कॉरपोरेट जगत को भी चिंता में डाल दिया है। प्रधानमंत्री केपी ओली के इस्तीफे और 19 लोगों की मौत के बाद नेपाल में अब सेना ने अपने हाथों में कमान ले ली है। राजनीतिक अस्थिरता ने वहां कारोबार करने वाली भारतीय कंपनियों के सामने भी कुछ सवाल खड़े कर दिए है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत की 7 लिस्टेड FMCG कंपनियों का वहां सीधा एक्सपोजर हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 6:42 PM
Nepal Crisis: इन 7 शेयरों पर पड़ सकता है सीधा असर, करोड़ों का हो सकता है घाटा
Nepal Crisis: ITC लिमिटेड की नेपाल में 'सूर्य नेपाल' के नाम से एक सब्सिडियरी कंपनी है

Nepal Crisis: नेपाल में जारी राजनीतिक संकट ने भारत के कॉरपोरेट जगत को भी चिंता में डाल दिया है। प्रधानमंत्री केपी ओली के इस्तीफे और 19 लोगों की मौत के बाद नेपाल में अब सेना ने अपने हाथों में कमान ले ली है। राजनीतिक अस्थिरता ने वहां कारोबार करने वाली भारतीय कंपनियों के सामने भी कुछ सवाल खड़े कर दिए है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत की 7 लिस्टेड FMCG कंपनियों का वहां सीधा एक्सपोजर हैं। ऐसे में नेपाल के शांत होने तक उनके कारोबार पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इस लिस्ट में कौन-कौन सी कंपनियां शामिल हैं। इनमें आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डाबर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, वरुण बेवरेजेज, मैरिको और बिकाजी फूड्स जैसे नाम शामिल हैं।

ये कंपनियां नेपाल में या तो प्रत्यक्ष उत्पादन करती हैं या फिर अपने भारतीय डिवीजन के जरिए एक्सपोर्ट करती हैं। नेपाल में हालात बिगड़ने पर इन कंपनियों की सप्लाई चेन बाधित होने की आशंका है और इनकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को भी नुकसान पहुंचने का खतरा है।

डाबर के उत्पाद नेपाल में काफी लोकप्रिय है। नेपाल में इसका बड़ा एक्सपोर्ट होता है। नेपाल में इसके फूड प्रोडक्ट्स और आयुर्वेदिक दवाओं के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इसके अलावा ITC का भी नेपाल में बड़ा एक्सपोजर है। नेपाल में इसकी सूर्य नेपाल के नाम से एक सब्सिडियरी कंपनी है। वित्त वर्ष 2025 में आईटीसी की कमाई में नेपाल का योगदान 3300 करोड़ रुपये था। वहीं, इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में नेपाल का योगदान 726 करोड़ रुपए रहा।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का भी नेपाल में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। Varun Bevrages की नेपाल में PepsiCo बॉटलिंग यूनिट है। कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम में नेपाल का करीब 3 फीसदी का योगदान है। इसी तरह हिंदु्स्तान यूनिलीवर (HUL) के मुनाफे का भी करीब 1 फीसदी हिस्सा नेपाल से आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें