Ola, NBCC समेत इन 13 शेयरों पर समीर अरोड़ा के फंड ने लगाया दांव, जानें ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय
दिग्गज निवेशक समीर अरोड़ा की अगुआई वाले हेलिओस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड ने अगस्त महीने के दौरान अपने पोर्टफोलियों में कई बदलाव किए। फंड ने कुल 13 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। वहीं एक शेयर में नई एंट्री ली है। इस फंड के पोर्टफोलियो में अब कुल 60 से अधिक शेयर हैं। इस फंड ने सबसे अधिक बढ़ोतरी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, एनबीसीसी (इंडिया) और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में की
Helios Mutual Fund के फ्लैकसी कैप फंड ने अगस्त महीने के दौरान हीरो मोटोकॉर्प नई एंट्री की
दिग्गज निवेशक समीर अरोड़ा की अगुआई वाले हेलिओस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड ने अगस्त महीने के दौरान अपने पोर्टफोलियों में कई बदलाव किए। फंड ने कुल 13 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। वहीं एक शेयर में नई एंट्री ली है। इस फंड के पोर्टफोलियो में अब कुल 60 से अधिक शेयर हैं। इस फंड ने सबसे अधिक बढ़ोतरी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, एनबीसीसी (इंडिया) और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में की। वहीं हीरो मोटोकॉर्प में इसने नई पोजीशन शुरू की है। हेलिओस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड ने डेल्हीवरी, सिरमा SGS टेक्नोलॉजी, स्विगी, एथर एनर्जी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
वहीं दूसरी ओर इसने ICICI बैंक, DLF, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे शेयरों का अपना पोर्टफोलियो में वेटेज घटाया है।
अगस्त महीने के अंत तक, हेलिओस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3,938 करोड़ रुपये था। इसके टॉप-5 होल्डिंग्स में अदाणी पोर्ट्स, ICICI बैंक, HDFC बैंक, पेटीएम और इटनरल शामिल हैं, जो इसके कुल एसेट्स का 21% हिस्सा बनाती हैं।
हेलिओस म्यूचुअल फंड के दांव वाले कुछ शेयरों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है-
1. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility)
हेलिओस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड ने अगस्त महीने के दौरान ओला इलेक्ट्रिक के 19.55 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे। इसके पास ओला इलेक्ट्रिक के अब कुल 1.53 करोड़ शेयर हो गए हैं, जिसकी वैल्यू करीब 8,249 करोड़ रुपये है। इस खरीदारी के चलते ओला इलेक्ट्रिक का पोर्टफोलियो में वेटेज 1.48% से बढ़कर 2.09% हो गया है। अगस्त महीने के दौरान इस शेयर में 53% का उछाल आया।
ब्रोकरेज की राय: ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को इस समय सात एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 2 ने इसे खरीदने, 2 ने इसे होल्ड करने और 3 ने बेचने की सलाह दी है।
2. एनबीसीसी इंडिया (NBCC India)
फंड ने अपनी हिस्सेदारी में 19.41 लाख शेयर जोड़कर कुल 51.72 लाख शेयर कर दिए हैं। इनकी कुल वैल्यू लगभग 508 करोड़ रुपये है। इससे इस शेयर का पोर्टफोलियो में वेटेज 0.94% से बढ़कर 1.29% हो गया है। इसके बावजूद, अगस्त में NBCC के शेयरों में 9% की गिरावट दर्ज की गई।
ब्रोकरेज की राय: इस शेयर को फिलहाल दो एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। दोनों ने इसे खरीदने की सलाह दी है। Elara Capital ने FY25 में रिकॉर्ड ₹75,300 करोड़ के ऑर्डर इनफ्लो की ओर इशारा किया है, जिससे ऑर्डर बुक ₹1,20,000 करोड़ तक बढ़ गई है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2028 तक कंपनी के रेवेन्यू में 24% और मुनाफे में 23% CAGR की दर से ग्रोथ की संभावना जताई है।
3. HDFC बैंक (HDFC Bank)
अगस्त महीने में, फंड हाउस ने HDFC Bank में अपनी हिस्सेदारी लगभग दोगुनी कर दी। इसने अगस्त में 12.24 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे, जिसके इसके पास HDFC बैंक के कुल शेयरों की संख्या 24 लाख हो गई है। हालांकि अगस्त महीने के दौरान शेयर में 5.5 फीसदी की गिरावट देखी गई।
ब्रोकरेज की राय: ब्लूमबर्ग के मुताबिक, HDFC बैंक के शयेर को 49 एनालिस्ट्स कवर करते हैं। इनमें से 47 ने इसे 'खरीदने' की और 2 ने 'होल्ड' करने की सलाह दी है। JM फाइनेंशियल ने बताया कि हालिया जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 12% बढ़कर 18,200 करोड़ रुपये रहा। हालांकि मार्जिन में 3.5% का संकुचन देखा गया।
4. डेल्हीवेरी (Delhivery)
फ्लैकसी कैप फंड ने अगस्त महीने के दौरान डेल्हीवरी के 2.96 लाख नए शेयर खरीदे, जिससे कुल होल्डिंग बढ़कर 16.48 लाख शेयर हो गई। इनकी कुल वैल्यू 771 करोड़ रही रुपये और पोर्टफोलियो में वेटेज 1.55% से बढ़कर 1.96% हो गई। अगस्त में स्टॉक ने लगभग 10.2% का रिटर्न दिया, जो Nifty 500 इंडेक्स से बेहतर रहा।
ब्रोकरेज की राय: इस शेयर को 24 ब्रोकरेज फर्म ट्रैक कर रहे हैं। इनमें से 18 ने इसे खरीदने, 3 ने होल्ड करने और 3 ने बेचने की सलाह दी है।
5. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)
फ्लैकसी कैप फंड ने अगस्त महीने के दौरान हीरो मोटोकॉर्प नई एंट्री की और 1.14 लाख शेयर खरीदे। इनकी कीमत लगभग 582 करोड़ रुपये रही। इससे स्टॉक को पोर्टफोलियो में 1.48% वेटेज मिला। अगस्त में हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक करीब 20% चढ़ा, हालांकि यह Nifty Auto इंडेक्स से पीछे रहा।
ब्रोकरेज की राय: ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस शेयर को फिलहाल 42 एनालिस्ट फर्म ट्रैक कर रहे हैं। इनमें से 24 ने इस शेयर को खरीदने, 13 ने होल्ड करने और 3 ने बेचने की सलाह दी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।