Credit Cards

Stocks to Watch: आज 24 अक्टूबर को Colgate, Sagar Cements, Kotak Mahindra Bank समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस, दिख सकता है बड़ा उतार-चढ़ाव

Stocks to Watch: DAC ने सशस्त्र बलों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए लगभग 79,000 करोड़ रुपये के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसके चलते डिफेंस शेयरों पर भी नजर रहेगी। AGI Infra बोर्ड ने इक्विटी शेयर जारी करके 500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
शुक्रवार को कई कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड भी करेंगे।

आज 24 अक्टूबर को कोटक महिंद्रा बैंक, कोफोर्ज, कोलगेट पामोलिव इंडिया, एसबीआई लाइफ, पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, हीरो मोटोकॉर्प समेत कई शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें से कुछ कंपनियों ने 23 अक्टूबर को तिमाही नतीजे जारी किए, कुछ आज जारी करेंगी और कुछ ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कारोबार से जुड़े नए डेवलपमेंट्स की घोषणा की। मेनबोर्ड सेगमेंट में मिडवेस्ट की लिस्टिंग होने वाली है। आइए जानते हैं और कौन से शेयर शुक्रवार को फोकस में रहेंगे...

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईटीसी होटल्स, कोफोर्ज, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, ब्रिगेड होटल वेंचर्स, ईक्लर्क्स सर्विसेज, जिनकुशल इंडस्ट्रीज, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, शांति गियर्स, सिगाची इंडस्ट्रीज, सुप्रीम पेट्रोकेम, वक्रांगी


25 अक्टूबर को इन कंपनियों के नतीजे

कोटक महिंद्रा बैंक, पेस डिजिटेक, शेषशायी पेपर एंड बोर्ड्स, जेन टेक्नोलोजिज, हाई एनर्जी बैटरीज इंडिया, मनीबॉक्स फाइनेंस

Colgate Palmolive (India): जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 17.1% गिरकर 327.5 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 6.2% गिरकर 1,519.5 करोड़ रुपये रह गया। EBITDA 6.4% घटकर 465.4 करोड़ रुपये पर आ गया, वहीं EBITDA मार्जिन 10 bps घटकर 30.6% रह गया। कंपनी ने 24 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

Sagar Cements: सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड लॉस सालाना आधार पर कम होकर 44.17 करोड़ रुपये पर आ गया। रेवेन्यू 26.7% बढ़कर 601.9 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA 157.6% बढ़कर 51.3 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन बढ़कर 8.52% पर पहुंच गया।

PTC India Financial Services: सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 86.2% बढ़कर 88.14 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 19.3% गिरकर 131.8 करोड़ रुपये रह गया।

South India Paper Mills: सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 2.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले कंपनी 1.21 करोड़ रुपये के घाटे में थी। रेवेन्यू 9.6% बढ़कर 111.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Kaynes Technology India: कंपनी की सहायक कंपनी, केन्स होल्डिंग (केन्स सिंगापुर) ने सेंसोनिक जीएमबीएच में 7% हिस्सेदारी की खरीद के लिए फ्रॉशर सेंसर टेक्नोलॉजी ग्रुप जीएमबीएच के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है। केन्स सिंगापुर के पास पहले से ही सेंसोनिक जीएमबीएच में 54% हिस्सेदारी है।

Syrma SGS Technology, Premier Energies: प्रीमियर एनर्जीज और सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ने केसोलर एनर्जी का 100% मालिकाना हक हासिल करने के लिए 170 करोड़ रुपये में की डील की है। प्रीमियर एनर्जीज के पास 51 प्रतिशत और एसजीएस टेक्नोलॉजी के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

Hero Motocorp: इटली और स्पेन में विस्तार के बाद, हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिलों को यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बाजार में लाने के लिए मोटोजीबी के साथ साझेदारी की है।

NTPC Green Energy: कंपनी ने गुजरात के भुज में 9.9 मेगावाट विंड एनर्जी क्षमता के कमर्शियल ऑपरेशन की घोषणा की है। यह अयाना रिन्यूएबल पावर की सहायक कंपनी अयाना रिन्यूएबल पावर फोर के भुज में कुल 92.4 मेगावाट (विंड) प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

AGI Infra: बोर्ड ने इक्विटी शेयर जारी करके 500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है।

डिफेंस शेयर भी रहेंगे फोकस में

डिफेंस एक्वीजीशन काउंसिल (DAC) ने सशस्त्र बलों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए लगभग 79,000 करोड़ रुपये के रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।

Kotak Mahindra Bank: डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटर्नल ट्रेड (DPIIT) ने पूरे भारत में स्टार्टअप्स के लिए फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल मदद बढ़ाने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक के साथ एक एमओयू साइन किया है।

Indian Hotels Company: कंपनी ने नीदरलैंड स्थित पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी IHOCO BV में 2.5 करोड़ डॉलर की इक्विटी लगाई है। इस निवेश का इस्तेमाल IHOCO BV अपनी सहायक कंपनियों में और निवेश करने, कर्ज चुकाने और ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

Himatsingka Seide: कंपनी के बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है।

ARSS Infrastructure Projects: कंपनी को शिवम कोंडेव से 164.5 करोड़ रुपये का एक सब-कॉन्ट्रैक्ट वर्क ऑर्डर मिला है।

Highway Infrastructure: कंपनी को मध्य प्रदेश में NH-752D के 4-लेन उज्जैन-गरोठ खंड (पैकेज I, II और III) पर यूजर फीस कलेक्शन और सुविधाओं के रखरखाव के संचालन के लिए NHAI से 11.76 करोड़ रुपये का ठेका (LOA) मिला है।

Nifty Outlook: 24 अक्टूबर को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेंगे अहम; जानिए एक्सपर्ट से

बल्क डील्स

Shilchar Technologies: प्रमोटर अलय जितेंद्र शाह ने कंपनी के 1 लाख शेयर 4,373.09 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं। कुल कीमत 43.73 करोड़ रुपये है।

EPack Prefab Technologies: बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने ईपैक प्रीफैब में 5,62,723 इक्विटी शेयर 233.82 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। कुल कीमत 13.15 करोड़ रुपये है।

ब्लॉक डील्स

Cohance Lifesciences: बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स ने Cohance Lifesciences में 890.75 रुपये प्रति शेयर की दर से 1,12,492 इक्विटी शेयर मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड से 10.02 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।

ये शेयर करेंगे एक्स-डिविडेंड ट्रेड

LTIMindtree

साइएंट

डालमिया भारत

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन

कजारिया सेरामिक्स

थायरोकेयर टेक्नोलोजिज

वारी एनर्जीज

एक्सेल्या सॉल्यूशंस इंडिया

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।