Plastic Pipe Stocks: प्लास्टिक पाइप बनाने वाली दिग्गज कंपनियों एस्ट्रल (Astal) और सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries) की वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने कवरेज शुरू की है। हालांकि इन दोनों पर ही रुझान अलग-अलग है। एस्ट्रल के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म का रुझान पॉजिटिव है और सुप्रीम इंडस्ट्रीज को लेकर रुझान निगेटिव है। आज की बात करें तो बीएसई पर एस्ट्रल के शेयर 1.70% की गिरावट के साथ ₹1438.00 (Astral Share Price) पर तो दूसरी तरफ सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर 2.08% की फिसलन के साथ ₹4285.70 (Supreme Industries Share Price) पर बंद हुए हैं।