Sameer Wankhede: सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रोडक्शन बैनर, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज़ "द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" को लेकर आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े के दायर मानहानि मुकदमे में अपना बयान दिया है। प्रोडक्शन हाउस ने अदालत में कहा कि ये शो अधिकारी के एक्शन लेने के तरीके को दिखाता है। लेकिन इसका क्रूड रेड मामले से कोई लेना देना नहीं है।
