Get App

Urban Company का IPO आज से खुला, GMP दे रहा तगड़े मुनाफे का संकेत, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Urban Company IPO Opens Today: अर्बन कंपनी का 1900 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 सितंबर से बोली के लिए खुल गया है। गुरुग्राम मुख्यालय वाली इस कंपनी के शेयरों की ग्रे मार्केट में भी अच्छी मांग देखी जा रही है। ऑनलाइन होम और ब्यूटी सर्विसेज देने वाली इस कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 854 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 10:49 AM
Urban Company का IPO आज से खुला, GMP दे रहा तगड़े मुनाफे का संकेत, क्या आपको करना चाहिए निवेश?
Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के आईपीओ में कुल 472 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे

Urban Company IPO Opens Today: अर्बन कंपनी का 1900 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 10 सितंबर से बोली के लिए खुल गया है। गुरुग्राम मुख्यालय वाली इस कंपनी के शेयरों की ग्रे मार्केट में भी अच्छी मांग देखी जा रही है। ऑनलाइन होम और ब्यूटी सर्विसेज देने वाली इस कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 854 करोड़ रुपये जुटाए थे। अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले इससे जुड़ी ये 10 अहम बातें जरूर जान लें।

Urban Company के IPO से जुड़ी 10 अहम बातें-

1) एंकर निवेशकों से ₹854 करोड़ जुटाए

अर्बन कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले ही एंकर निवेशकों से 854 करोड़ जुटा लिए। कंपनी के बयान के मुताबिक, एंकर निवेशकों को 103 रुपये के भाव पर कुल 8.29 करोड़ शेयर आवंटित किए। कुल 59 घरेलू और इंटरनेशनल फंड्स ने इस एंकर निवेश राउंड में भाग लिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें