Get App

ICICI Prudential AMC के IPO से पहले UK की प्रूडेंशियल ने बेचा 4.5% हिस्सा, ₹4815 करोड़ की डील; अब इतने प्रतिशत की मालिक

ICICI Prudential AMC IPO: हिस्सेदारी बेचने के बाद ICICI प्रूडेंशियल AMC में प्रूडेंशियल पीएलसी की शेयरहोल्डिंग 49 प्रतिशत से घटकर 44.5 प्रतिशत हो गई है। बेचे गए शेयर प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन की ओर से IPO में बेचे जाने वाले इक्विटी शेयरों का हिस्सा नहीं हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 8:52 AM
ICICI Prudential AMC के IPO से पहले UK की प्रूडेंशियल ने बेचा 4.5% हिस्सा, ₹4815 करोड़ की डील; अब इतने प्रतिशत की मालिक
ICICI प्रूडेंशियल AMC, ICICI Bank और प्रूडेंशियल पीएलसी का जॉइंट वेंचर है।

ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का पब्लिक इश्यू 12 दिसंबर को खुलने जा रहा है। इससे पहले UK की प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स ने ICICI प्रूडेंशियल AMC में अपनी 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। इस बिक्री की वैल्यू 4815.1 करोड़ रुपये की रही। प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन, प्रूडेंशियल पीएलसी का हिस्सा है। ICICI प्रूडेंशियल AMC, ICICI Bank और प्रूडेंशियल पीएलसी का जॉइंट वेंचर है। दोनों के बीच पार्टनरशिप 1998 में हुई थी, इस तरह जॉइंट वेंचर 26 सालों से चल रहा है।

हिस्सेदारी बेचने के बाद ICICI प्रूडेंशियल AMC में प्रूडेंशियल पीएलसी की शेयरहोल्डिंग पहले के 49 प्रतिशत से घटकर 44.5 प्रतिशत हो गई है। वहीं ICICI बैंक की शेयरहोल्डिंग 51 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गई है। IPO के बाद प्रूडेंशियल की शेयरहोल्डिंग मौजूदा 44.5 प्रतिशत से घटकर 34.6 प्रतिशत रह जाएगी।

प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स ने 8 दिसंबर को ICICI बैंक के साथ ICICI प्रूडेंशियल AMC में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयर खरीद समझौता साइन किया। इसके अलावा, 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए शेयर खरीद समझौता UK की प्रमोटर और 26 संस्थागत निवेशकों के बीच 7 और 8 दिसंबर को हुआ। इन संस्थागत निवेशकों में लूनेट कैपिटल, PI अपॉर्चुनिटीज फंड, 360 वन, HDFC लाइफ, व्हाइटओक, HCL कैपिटल, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC, DSP MF, 3P इंडिया इक्विटी फंड, हीरो एंटरप्राइज, TIMF होल्डिंग्स, केदारा कैपिटल, क्लॉरस कैपिटल और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं। बेचे गए शेयर प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन की ओर से IPO में बेचे जाने वाले इक्विटी शेयरों का हिस्सा नहीं हैं।

कितना बड़ा है ICICI Prudential AMC का IPO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें