ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का पब्लिक इश्यू 12 दिसंबर को खुलने जा रहा है। इससे पहले UK की प्रूडेंशियल कॉरपोरेशन होल्डिंग्स ने ICICI प्रूडेंशियल AMC में अपनी 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। इस बिक्री की वैल्यू 4815.1 करोड़ रुपये की रही। प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन, प्रूडेंशियल पीएलसी का हिस्सा है। ICICI प्रूडेंशियल AMC, ICICI Bank और प्रूडेंशियल पीएलसी का जॉइंट वेंचर है। दोनों के बीच पार्टनरशिप 1998 में हुई थी, इस तरह जॉइंट वेंचर 26 सालों से चल रहा है।
