बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है। इस फिल्म रिलीज होने का फैंस को काफी इंतजार है। अब इस वॉर ड्रामा में वरुण धवन की पत्नी के किरदार में एक नया नाम जुड़ा है वह नाम है मेधा राणा। खूबसूरत और होनहार एक्ट्रेस इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं।
मेधा की यह फिल्म डेब्यू उनके करियर का बड़ा मोड़ है। टीवी और म्यूजिक वीडियोज से पहचान बना चुकीं मेधा को अब एक मेगा प्रोजेक्ट से लॉन्च किया जा रहा है। बॉर्डर 2 में उन्हें वरुण धवन के साथ लीड रोल में देखा जाएगा।
बॉर्डर 2 में मेधा राणा वरुण धवन की ऑन-स्क्रीन पत्नी के किरदार में होंगी। देशभक्ति, बलिदान और भावनाओं से भरपूर इस किरदार के लिए मेधा को एकदम परफेक्ट माना जा रहा है।
मेधा राणा खुद आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जो उनके किरदार को और निखारने में मदद करेगा। प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, "हमें ऐसी अभिनेत्री की तलाश थी जो भावनाओं और भाषा को नैचुरल तरीके से अपनाए। मेधा ने दोनों में कमाल कर दिखाया।"
मेधा बेंगलुरु में जन्मीं और गुड़गांव में पली-बढ़ी हैं। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी। वूट की वेब सीरीज ‘लंदन फाइल्स’ में उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई।
मेधा अरमान मलिक के म्यूजिक वीडियो "बरसात" में नजर आ चुकी हैं, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके अलावा वे ट्रेसेमे, कैडबरी, लेंसकार्ट जैसे बड़े ब्रांड्स के एड्स शो का हिस्सा भी रही हैं।
इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं 'केसरी' जैसी हिट फिल्म देने वाले अनुराग सिंह हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी और इसमें देशभक्ति, बलिदान और वीरता की अनकही गाथा को पेश किया जाएगा।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में वरुण धवन के अलावा सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, और अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब मेधा राणा की एंट्री के साथ फिल्म में नई ताजगी जुड़ गई है।
फिल्ममेकर्स का मानना है कि मेधा की मासूमियत और गहराई दोनों इस फिल्म के इमोशनल एलिमेंट्स को मजबूती देंगी। दर्शकों को एक नई जोड़ी वरुण और मेधा की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
बॉर्डर 2 केवल एक वॉर फिल्म नहीं बल्कि एक भावना है, जो हर भारतीय के दिल को छू जाएगी। मेधा की ये एंट्री ना केवल उनके करियर का नया अध्याय है, बल्कि इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा कदम होगा।
Story continues below Advertisement