Credit Cards

Bigg Boss 19: बिग बॉस में नॉमिनेट हुए ये 6 कंटेस्टेंट, अभिषेक-बसीर में हुई बहस, जानें घर में आज क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: आज के एपिसोड की शुरुआत नॉमिनेशन टास्क से हुई। इस टास्क का फैसला सिक्रेट रूम में बैठी नेहल के हाथ में होगा। अंत में नेहल के फैसले के बाद टीम प्रणित यानी अशनूर, प्रणित, गौरव, आवेज, मृदुल और नीलम को पांचवें हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया गया।

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 11:04 PM
Story continues below Advertisement
आज घर में बसीर अली और कैप्टन अभिषेक बजाज के बीच जोरदार बहस हुई

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की के घर में हर दिन जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार का बिग बॉस 19 का थीम "घरवालों की सरकार" रखा गया है, जिसमें फैसले लेने की ताकत कंटेस्टेंट्स को दी गई है। बिग बॉस के घर में इस समय नॉमिनेशन टास्क चल रहा है, जिसमें घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। पहली टीम थी प्रणित की, जिसमें अशनूर, प्रणित, गौरव, आवेज, मृदुल और नीलम शामिल थे। दूसरी टीम शहबाज की थी, जिसमें जीशान, तान्या, कुनिका, फरहाना, अमाल, शहबाज और बसीर थे। वहीं आज घर में बसीर अली और कैप्टन अभिषेक बजाज के बीच जोरदार बहस हुई।

आज के एपिसोड की शुरुआत नॉमिनेशन टास्क से हुई। इस टास्क का फैसला सिक्रेट रूम में बैठी नेहल के हाथ में होगा। टीमों ने मजेदार और नाटकीय अंदाजे में अपनी-अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। अंत में नेहल के फैसले के बाद टीम प्रणित यानी अशनूर, प्रणित, गौरव, आवेज, मृदुल और नीलम को पांचवें हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया गया।


घर में हुआ एंटरटेनमेंट वाला ड्रामा

दूसरी ओर नीलम ने तान्या से सवाल किया कि आखिर कुनिका और जीशान का रिश्ता इतने करीब होने के बाद भी क्यों खत्म हो गया। इस पर तान्या ने कहा कि कुनिका ने बसीर से हुए झगड़ों का असर ज़ीशान पर डाला। नीलम और तान्या दोनों के मुताबिक कुनिका की हर बात खुलकर कहने की आदत ही उसके रिश्तों के टूटने की वजह बनी। तान्या ने साफ कहा कि वह उनकी उम्र की वजह से उन्हें सम्मान देती है, लेकिन घर के बाहर उनसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। वहीं घर में एक मज़ेदार शाही ड्रामा हुआ, जिसमें अमाल राजा बने, शहबाज़ उनके सेवक और तान्या महारानी बनीं। दस्ताने पहनने की वजह से तान्या को सबने खिलाया-पिलाया। जीशान ने पिता और मृदुल ने बेटे का किरदार निभाया। घरवालों ने मिलकर इस पल को हंसी-खुशी से खास बना दिया।

अभिषेक ने गंदगी को लेकर क्या कहा

इसके बाद अभिषेक ने कहा कि घर में सबसे ज्यादा गंदगी अमाल और फरहाना फैलाते हैं। वे कप इधर-उधर छोड़ देते हैं, दूसरों के कप इस्तेमाल कर लेते हैं और फिर साफ करने की जिम्मेदारी भी दूसरों पर डाल देते हैं। अशनूर ने भी सहमति जताते हुए कहा कि अमाल बर्तन धोने के काम को गंभीरता से नहीं लेते। वहीं कुनिका ने अभिषेक से पूछा कि उन्होंने फरहाना से इतनी बहस क्यों की। अभिषेक ने कहा कि उसने उनका अपमान किया, इसलिए जवाब देना जरूरी था। कुनिका ने कहा वह शांत रह सकते थे, लेकिन अभिषेक का मानना था कि जब सामने वाला चिल्लाए तो उसी तरह जवाब देना पड़ता है।

अभिषेक-बशीर भिड़े

साफ-सफाई को लेकर शुरू हुई छोटी सी बहस देखते-ही-देखते बड़ी बहस बन गई। मामला तब शुरू हुआ जब बसीर ने गंदगी को लेकर अपनी नाराजगी जताई। बसीर ने नाराजगी जताई कि कप्तान अभिषेक घर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पाए। बहस धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि वह पर्सनल और आक्रामक हो गई। इसी दौरान अभिषेक ने बसीर को "लचक" कह दिया, जिस पर बसीर गुस्से से भड़क उठे। उन्होंने तीखे अंदाज में जवाब देते हुए कहा, "तुम्हारा मतलब क्या है? क्या तुम मेरे चलने के तरीके पर ताना कस रहे हो?" इसके बाद दोनों में काफी बहस हुआ।

अमाल प्रणित में हुई बहस

इसके बाद प्रणित ने अमाल मलिक पर पीछे से बातें करने का आरोप लगाया। यह मामूली बहस धीरे-धीरे गरमा गई और झगड़े का रूप ले लिया। बसीर और प्रणित में बहस तेज हो गई। बसीर ने प्रणित पर तंज कसा कि इतने शो करने के बाद भी लोग उन्हें नहीं जानते। प्रणित ने अमाल की गलतियों और बार-बार माफी मांगने पर ताना मारा और बसीर को भी पलटकर कहा कि असल में उन्हें ही कोई नहीं जानता। इस झगड़े में अमाल भी शामिल हो गए और माहौल गरमा गया।

Mohanlal: एक साल में दीं 25 ब्लॉकबस्टर फिल्में...मिले इतने नेशनल अवॉर्ड, अभिनय के जादूगर हैं मोहनलाल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 23, 2025 11:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।