Mohanlal: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज 23 सितंबर को 71वें नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में मलयालम फिल्मों के दिग्गज एक्टर मोहनलाल को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोहनलाल को ये सम्मान प्रदान किया। जब मोहनलाल पुरस्कार लेने के लिए मंच पर पहुंचे तो हॉल में मौजूद लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। मलयालम के दिग्दग एक्टर पिछले 40 साले से भी ज्यादा समय से फिल्मों में एक्टिव है।
चार दशक से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में मोहनलाल ने अलग-अलग भाषाओं की 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इससे पहले भी मोहनलाल को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। आइए जानते है मोहनलाल के बारे में
कब की थी एक्टिंग की शुरुआत
मोहनलाल का जन्म 21 मई, 1960 को केरल में हुआ था। मोहनलाल को बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रही है। स्कूल के दिनों में ही मोहनलाल ने कई ड्रामा में हिस्सा लिया था। मोहनलाल ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1980 में फाजिल की फिल्म 'मंजिल विरिंजा पुक्कल से की, जिसमें उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई चर्चित और हिट फिल्मों जैसे 'मणिचित्राथजु', 'किरीदम', 'भारतम', 'थनमथरा', 'कंपनी, 'मुंथिरिवल्लिकल थालिर्ककुम्बोल' और 'पुलिमुरुगन' में दमदार एक्टिंग कर दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीता।
एक साल में 35 फिल्मों में किया काम
मलयालम सिनेमा के दिग्गज मोहनलाल ने अपने करियर में कई अनोखे कीर्तिमान बनाए हैं। मोहनलाल ने एक ही साल में 34 फिल्मों में काम कर एक नायाब रिकॉर्ड है, इन फिल्मों में से 25 फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं। लंबे करियर में उन्हें कई बड़े सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें नेशनल अवॉर्ड और पद्मभूषण भी शामिल हैं। मोहनलाल की बेहतरीन फिल्मों में विरिंजा पुक्कल, वनप्रस्थानम, भारतम, जनता गैराज, किरीदम, पुलिमुरुगन, दृश्यम, वेट्टा, शोभराज, पदायनी, चेप्पु, वंदनम, लुसिफर, बिग ब्रदर, ब्रो डैडी, मॉन्स्टर, नेरू, बैरोज, एल2: एंपुरान, थेडुरम, कन्नप्पा और ह्रदयपूर्वम जैसी फिल्में शामिल हैं।
मोहनलाल को अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार फिल्मों के लिए कई बड़े सम्मान मिले हैं। उन्होंने कुल 5 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए, जिनमें 1990 में 'किरीदम' के लिए स्पेशल जूरी अवॉर्ड, 1992 में 'भारतम' के लिए बेस्ट एक्टर, 2000 में 'वनप्रस्थानम' के लिए बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट एक्टर और 2017 में 'जनता गैराज', 'मुन्थिरिवल्लिकल थलिर्ककुम्बोल' और 'पुलिमुरुगन' के लिए स्पेशल जूरी अवॉर्ड शामिल हैं। इसके अलावा भारत सरकार ने उन्हें 2001 में पद्म श्री और 2019 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया। इसके साथ ही नौ केरल राज्य पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं।