Metro In Dino First Day Collection: बर्फी जैसी फिल्मों से दिल जीतने के बाद अनुराग बासु का जादू एक बार फिर दर्शकों पर चल गया है। उनकी हालिया रिलीज मल्टीस्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म 2007 में आई 'लाइफ इन अ... मेट्रो' की सीक्वल है, जिसे अनुराग ने ही बनाया था। बता दें कि हालिया रिलीज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अनुराग के निर्देशन में बनीं 'मेट्रो... इन दिनों' एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म के पहले दिन की कलेक्शन रिपोर्ट का खुलासा हो गया है।
मेट्रो... इन दिनों की कमाई
सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फजल जैसे शानदार एक्टर्स से भरी 'मेट्रो... इन दिनों' ने पहले दिन शानदार कलेक्शन कर सबको चौंका दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ की कमाई की है। वहीं, 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ... मेट्रो' ने अपने पहले दिन 80 लाख रुपए कमाए थे। हालांकि, इसके वर्ड ऑफ माउथ ने घरेलू स्तर पर 24 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया था।
यह फिल्म 4 कपल्स के इर्द-गिर्द घूमती है। चारों अलग-अलग शहरों में रहते हैं। हर जोड़ा रिश्ते में आने वाले कई तरह के उतार-चढ़ाव से गुजर रहा हैं। इस फिल्म का संगीत प्रीतम ने और पपॉन ने दिया है। ये 'लाइफ इन अ... मेट्रो' (2007) का सीक्वल है, जिसे अनुराग बसु ने ही बनाया है। पहली फिल्म में इरफान मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। इस बार लीड रोल में सिर्फ कोंकणा ने ही सीक्वल में वापसी की हैं।
मेट्रो…इन दिनों की ऑक्यूपेंसी
घरेली बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन हिंदी (2डी) की औसत ऑक्यूपेंसी लगभग 12.72% आंकी गई है, जिसमें सुबह (8.64%) और दोपहर (14.24%) स्लॉट की तुलना में शाम के शो (17.99%) में मामूली बढ़त देखने को मिली। इस चार्ट में चेन्नई 41% के साथ सबसे ज्यादा दर्शकों वाला शहर रहा, उसके बाद बेंगलुरु में 28.33% और कोलकाता में 18.33% ऑक्यूपेंसी आंकी गई है।