Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 का भव्य फिनाले भारत के हैदराबाद में आज 31 मई को आयोजित किया जाएगा। ये इवेंट हाईटेक एग्जिबिशन सेंटर में होगा, जहां पर 108 देशों की प्रतियोगी हिस्सा लेंगी, जो 72वीं मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के लिए मुकाबला करेंगी। मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले को होस्ट 2016 की मिस वर्ल्ड स्टेफनी डेल वैले और भारत के लोकप्रिय होस्ट सचिन कुंभार करेंगे।
