Mohanlal: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज 23 सितंबर को 71वें नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में मलयालम फिल्मों के दिग्गज एक्टर मोहनलाल को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोहनलाल को ये सम्मान प्रदान किया। जब मोहनलाल पुरस्कार लेने के लिए मंच पर पहुंचे तो हॉल में मौजूद लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। मलयालम के दिग्दग एक्टर पिछले 40 साले से भी ज्यादा समय से फिल्मों में एक्टिव है।