Get App

Mohanlal: एक साल में दीं 25 ब्लॉकबस्टर फिल्में...मिले इतने नेशनल अवॉर्ड, अभिनय के जादूगर हैं मोहनलाल

Mohanlal: मलयालम के दिग्दग एक्टर पिछले 40 साले से भी ज्यादा समय से फिल्मों में एक्टिव है। चार दशक से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में मोहनलाल ने अलग-अलग भाषाओं की 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इससे पहले भी मोहनलाल को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं

Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 9:28 PM
Mohanlal: एक साल में दीं 25 ब्लॉकबस्टर फिल्में...मिले इतने नेशनल अवॉर्ड, अभिनय के जादूगर हैं मोहनलाल
मलयालम सिनेमा के दिग्गज मोहनलाल ने अपने करियर में कई अनोखे कीर्तिमान बनाए हैं

Mohanlal: नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज 23 सितंबर को 71वें नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में मलयालम फिल्मों के दिग्गज एक्टर मोहनलाल को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोहनलाल को ये सम्मान प्रदान किया। जब मोहनलाल पुरस्कार लेने के लिए मंच पर पहुंचे तो हॉल में मौजूद लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। मलयालम के दिग्दग एक्टर पिछले 40 साले से भी ज्यादा समय से फिल्मों में एक्टिव है।

चार दशक से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में मोहनलाल ने अलग-अलग भाषाओं की 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। इससे पहले भी मोहनलाल को कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। आइए जानते है मोहनलाल के बारे में

कब की थी एक्टिंग की शुरुआत

मोहनलाल का जन्म 21 मई, 1960 को केरल में हुआ था। मोहनलाल को बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रही है। स्कूल के दिनों में ही मोहनलाल ने कई ड्रामा में हिस्सा लिया था। मोहनलाल ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1980 में फाजिल की फिल्म 'मंजिल विरिंजा पुक्कल से की, जिसमें उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई चर्चित और हिट फिल्मों जैसे 'मणिचित्राथजु', 'किरीदम', 'भारतम', 'थनमथरा', 'कंपनी, 'मुंथिरिवल्लिकल थालिर्ककुम्बोल' और 'पुलिमुरुगन' में दमदार एक्टिंग कर दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें