Get App

Stocks to Buy: शेयर बाजार में नए संवत की हुई शुरुआत, ये 2 शेयर दे सकते हैं 30% तक रिटर्न

Stocks to Buy: शेयर बाजार ने नए संवत 2082 की शुरुआत मजबूती के साथ की है। मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 25,850 के ऊपर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए संवत में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स आने वाले महीनों में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 9:25 AM
Stocks to Buy: शेयर बाजार में नए संवत की हुई शुरुआत, ये 2 शेयर दे सकते हैं 30% तक रिटर्न
Stocks to Buy: शेयर बाजार में नए संवत की शुरुआत, ये 2 स्टॉक्स दे सकते हैं 30% तक रिटर्न

Stocks to Buy: शेयर बाजार ने नए संवत 2082 की शुरुआत मजबूती के साथ की है। मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 25,850 के ऊपर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए संवत में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स आने वाले महीनों में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं। बोनैन्जा पोर्टफोलियो (Bonanza Portfolio) के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठाकुर ने दो ऐसे शेयर चुने हैं जो उनके अनुसार अगले कुछ महीनों में 30% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इनमें डीसीबी बैंक (DCB Bank) और टोरेंट पावर (Torrent Power)

1. डीसीबी बैंक (DCB Bank)

मितेश ठाकुर के मुताबिक, DCB बैंक के लॉन्ग-टर्म चार्ट्स बेहद पॉजिटिव दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, “स्टॉक ने हाल के मंथली उच्च स्तर को तोड़ते हुए एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है। अगर निवेशक ₹143–₹142 के आसपास का स्टॉप लॉस रखकर निवेश करते हैं, तो आने वाले महीनों में इसमें ₹200 तक का टारगेट देखने को मिल सकता हैं।”

उन्होंने इसे एक बेहतरीन रिस्क-रिवॉर्ड वाला ट्रेड बताया, जहां लगभग 12–13 रुपये का जोखिम लेकर 50 रुपये तक का संभावित लाभ मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें