Stocks to Buy: शेयर बाजार ने नए संवत 2082 की शुरुआत मजबूती के साथ की है। मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 25,850 के ऊपर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि नए संवत में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स आने वाले महीनों में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं। बोनैन्जा पोर्टफोलियो (Bonanza Portfolio) के टेक्निकल एनालिस्ट मितेश ठाकुर ने दो ऐसे शेयर चुने हैं जो उनके अनुसार अगले कुछ महीनों में 30% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इनमें डीसीबी बैंक (DCB Bank) और टोरेंट पावर (Torrent Power)