Credit Cards

Arijit Singh: एक शो के लिए कितने करोड़ की फीस लेते हैं अरिजीत सिंह? म्यूजिक डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Arijit Singh: बॉलीवुड के सबसे सफल सिंगर्स में से एक अरिजीत सिंह कभी म्यूजिक डायरेक्टर मोंटी शर्मा के ऑफिस में घंटों बैठा करते थे। हाल ही में मोंटी शर्मा ने एक इंटरव्यू में अरिजीत के शुरुआती करियर के किस्से शेयर किए और बताया कि अब वह एक परफॉर्मेंस के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 5:01 PM
Story continues below Advertisement
इसके साथ ही मोंटी ने बताया की अब एक परफॉर्मेंस के लिए अरिजीत सिंह कितना चार्ज करते हैं

Arijit Singh: बॉलीवुड के सबसे सफल सिंगर में से एक अरिजीत सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से देश-दुनिया में करोड़ों लोगों का दिल जीता है। आज के समय में अरिजीत सिंह हिंदी फिल्मों के लगभग हर गाने में अपनी आवाज देते हैं। अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट्स में भी आज भारी भीड़ उमड़ती है। वहीं एक समय ऐसा भी था जब अरिजीत सिंह को कोई नहीं जानता था। अरिजीत सिंह म्यूजिक डायरेक्टर मोंटी शर्मा के ऑफिस में घंटों बैठा करते थे।

हाल ही में एक इंटरव्यू में मोंटी शर्मा ने सिंगर के शुरुआती करियर के बारे में बात ही। इसके साथ ही मोंटी ने बताया की अब एक परफॉर्मेंस के लिए अरिजीत सिंह कितना चार्ज करते हैं।

अरिजीत सिंह कितना करते हैं चार्ज


लल्लनटॉप से बातचीत में मोंटी शर्मा ने कहा किसी भी कलाकार की कीमत उसके ब्रांड से तय होती है। उन्होंने बताया, "एक समय था जब अरिजीत सिंह बिना ब्रेक लिए या खाना खाए घंटों मेरे बगल में बैठे रहते थे। आज वही अरिजीत एक परफॉर्मेंस के लिए करीब 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। अगर कोई उन्हें बुलाना चाहता है तो यह रकम चुकानी ही पड़ती है।"

पहले इतने में बन जाता था पूरा गाना

मोंटी शर्मा ने कहा कि, "समय के साथ सब कुछ बदल गया है। पहले हम सिर्फ 2 लाख रुपये में पूरा गाना तैयार कर लेते थे, जिसमें 40 वायलिन और अन्य चीजें के साथ पूरा ऑर्केस्ट्रा शामिल होता था। बाद में जब मेरा काम हिट हुआ तो मैंने अपना ब्रैंड नेम बनाया। इसके बाद मैं एक गाने का 35,000 रुपये चार्ज करना शुरू किया। इसमें गाना बनाने के बाकी खर्च शामिल नहीं थे।" पहले और अब की तुलना में म्यूजिशियन और सिंगर की कमाई कितनी बढ़ गई है।

पहले लिमिटेड साधन थे

मोंटी शर्मा ने बताया कि "पहले के समय में जब रेडियो और टीवी ही मनोरंजन के साधन थे, तब कमाई के ऑप्शन सीमित थे। लेकिन अब यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से म्यूजिक इंडस्ट्री का एक्सपोजर और खर्चा दोनों बढ़ गए हैं। अगर कोई गाना 15-20 लाख रुपये में बनता है तो उसका 90% राइट्स ऑडियो कंपनी के पास चला जाता है और वे ही इस वक्त सबसे ज्यादा मुनाफा कमा रही हैं।"

K-Pop Band BTS: बीटीएस ने क्रिएट की हिस्ट्री, बिलबोर्ड चार्ट में एक फिर मारी धमाकेदार एंट्री

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।