Mrunal Thakur: श्रेयस अय्यर या धनुष..., मृणाल ठाकुर के डेटिंग रूमर्ड में आया नया ट्विस्ट!

Mrunal Thakur: बीते काफी दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का नाम धनुष के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं अब भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और उनके बीच डेटिंग की अफवाहे सामने आई हैं। इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है।

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
मृणाल ठाकुर के डेटिंग रूमर्ड में आया नया ट्विस्ट!

Mrunal Thakur: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी पर्सनल को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कुछ हफ़्ते पहले, उनके धनुष को डेट करने की अफवाह थी। वहीं एक-दूसरे के पोस्ट पर दोनों के कमेंट ने इन अटकलों को और हवा दे दी थी। हालांकि, रेडिट पर चल रहे इन रूमर्ड में दावा किया गया कि मृणाल पिछले कुछ महीनों से क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को डेट कर रही हैं। वे दोनों इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कह रहे हैं। अब, इस पोस्ट के सामने आने के एक दिन बाद, एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि इस तरह की खबरों से कैसे डील करती हैं।

रविवार को मृणाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी मां उन्हें हेड मसाज दे रही हैं। उन्हें इसे रिकॉर्ड कर रही हैं। दोनों कैमरे की तरफ देखकर हंसती हुई नज़र आ रही हैं। वीडियो के साथ मृणाल ने लिखा, "वे बातें करते हैं, हम हंसते हैं। ये अफवाहें मुफ़्त का पीआर हैं और मुझे मुफ़्त की चीज़ें पसंद हैं! हालांकि, अभिनेत्री ने यह नहीं बताया कि वह किस अफवाह का ज़िक्र कर रही थीं, लेकिन यह वीडियो उनकी हालिया डेटिंग अटकलों पर उनका रिएक्ट बताया जा रहा है।

रेडिट पोस्ट में दावा किया गया है कि श्रेयस अय्यर और मृणाल ठाकुर कुछ महीनों से चुपचाप एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अभी रिश्ते के शुरुआती दौर में है। इसमें आगे दावा किया गया है कि वे इसे लो-प्रोफाइल रख रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट फैंस बहुत उत्सुक हो सकते हैं। मृणाल "इस समय अपने करियर के पीक पर हैं और इस पर फोकस करना चाहती हैं।


mrunaaldhanushshreyash1

इससे पहले, मृणाल के अभिनेता धनुष को डेट करने की अफवाहें उड़ी थीं। अगस्त में, जब उन्हें उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के प्रीमियर पर साथ देखा गया, तो उनके डेटिंग की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया था। इंस्टाग्राम पर धनुष की बहनों को फॉलो करने की खबरों ने इस चर्चा को और हवा दे दी थी। हाल ही में, जब धनुष ने अपनी फिल्म तेरे इश्क में के प्रमोशन के लिए वाराणसी की अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा कीं, तो मृणाल के कमेंट ने अटकलों को और हवा दे दी।

मृणाल हाल ही में अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में नज़र आई थीं। यह फिल्म, जिसमें रवि किशन, संजय मिश्रा और साहिल मेहता भी मुख्य भूमिकाओं में थे, बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और लगभग 150 करोड़ के बजट के मुकाबले केवल 65.75 करोड़ का कलेक्शन कर पाई।

वह अगली बार फिल्म दो दीवाने शहर में में नज़र आएंगी। रवि उदयवार द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज़, रैनकॉर्प मीडिया और भंसाली प्रोडक्शंस के तहत संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा द्वारा निर्मित इस फिल्म में वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे, जबकि इला अरुण, जॉय सेनगुप्ता, आयशा रज़ा और संदीपा धर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।