Munawar Faruqui ने NGO स्कैम पर Elvish Yadav को घेरा... '9 करोड़ का इंजेक्शन, ये कौन सा धंधा चला लिया भाई?'

Munawar Faruqui On Elvish Yadav: मुनव्वर फारूकी ने एलविश यादव के 9 करोड़ वाले SMA बच्चे डोनेशन वीडियो पर तंज कसा और NGO स्कैम का आरोप लगाते हुए बोले, 'हमारी हाई फीस भी देने को तैयार, ये कैसा धंधा चला लिया भाई?' सोशल मीडिया पर फैन वॉर छिड़ गया।

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 7:27 PM
Story continues below Advertisement

कॉमेडियन और रियलिटी शो विनर मुनव्वर फारूकी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका सीधा तंज, जो उन्होंने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पर कसा। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में मुनव्वर ने एल्विश के NGO स्कैम को लेकर सवाल उठाए और कहा “ये कौनसा बिजनेस चला रहे हो?”

मामला क्या है?

इंटरनेट सेंसेशन एलविश यादव पर अब NGO स्कैम का बड़ा आरोप लग गया। बिग बॉस OTT 2 विजेता एलविश ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक परिवार ने बताया कि उनके बच्चे को SMA (Spinal Muscular Atrophy) है और अमेरिका से 9 करोड़ का इंजेक्शन चाहिए। एलविश ने फैंस से डोनेशन की अपील की, लेकिन तुरंत बाद बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी ने इंस्टा स्टोरीज पर तीखा तंज कसा। बिना नाम लिए बोले, 'हमारी फीस बहुत हाई है, फिर भी NGO वाले पे करने को तैयार। पहले तो हम ये प्रमोशन करते ही नहीं। शॉक हो गया- ये कैसा बिजनेस? इलाज के बाद पैसे कहां जाएंगे?'

munnawar


मुनव्वर का वीडियो

मुनव्वर ने आगे कहा, 'क्राउडफंडिंग से इतना पैसा जमा करो तो कोई न कोई कमर्शियल मोटिव तो होगा न। सिक वर्ल्ड भाई, सब पागल हो चुके। बस ये बता रहा हूं ताकि सब जानें लोग क्या-क्या कर रहे। इमोशनल स्टोरीज सुना के गरीब से भी चैरिटी निकाल लो, मत करो ये!' टाइमिंग देखकर साफ हुआ कि ये इशारा एलविश की तरफ था। नेटिजंस ने एलविश को ट्रोलर्स की बौछार कर दी।

एल्विश यादव की स्थिति

एलविश का सफर पहले से विवादों में रहा पहले स्नेक वीडियो पर ED चार्जशीट फिर वाइल्डलाइफ केस। अब ये NGO कंट्रोवर्सी ने आग में घी डाल दिया। मुनव्वर ने साफ कहा कि सेलेब्स को एजेंसी के थ्रू पैसे देकर इमोशनल कंटेंट बनवाते हैं डोनेशन के लिए। एलविश ने अभी रिएक्ट नहीं किया, लेकिन फैंस वार छिड़ गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।