कॉमेडियन और रियलिटी शो विनर मुनव्वर फारूकी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका सीधा तंज, जो उन्होंने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव पर कसा। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में मुनव्वर ने एल्विश के NGO स्कैम को लेकर सवाल उठाए और कहा “ये कौनसा बिजनेस चला रहे हो?”
इंटरनेट सेंसेशन एलविश यादव पर अब NGO स्कैम का बड़ा आरोप लग गया। बिग बॉस OTT 2 विजेता एलविश ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक परिवार ने बताया कि उनके बच्चे को SMA (Spinal Muscular Atrophy) है और अमेरिका से 9 करोड़ का इंजेक्शन चाहिए। एलविश ने फैंस से डोनेशन की अपील की, लेकिन तुरंत बाद बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी ने इंस्टा स्टोरीज पर तीखा तंज कसा। बिना नाम लिए बोले, 'हमारी फीस बहुत हाई है, फिर भी NGO वाले पे करने को तैयार। पहले तो हम ये प्रमोशन करते ही नहीं। शॉक हो गया- ये कैसा बिजनेस? इलाज के बाद पैसे कहां जाएंगे?'
मुनव्वर ने आगे कहा, 'क्राउडफंडिंग से इतना पैसा जमा करो तो कोई न कोई कमर्शियल मोटिव तो होगा न। सिक वर्ल्ड भाई, सब पागल हो चुके। बस ये बता रहा हूं ताकि सब जानें लोग क्या-क्या कर रहे। इमोशनल स्टोरीज सुना के गरीब से भी चैरिटी निकाल लो, मत करो ये!' टाइमिंग देखकर साफ हुआ कि ये इशारा एलविश की तरफ था। नेटिजंस ने एलविश को ट्रोलर्स की बौछार कर दी।
एलविश का सफर पहले से विवादों में रहा पहले स्नेक वीडियो पर ED चार्जशीट फिर वाइल्डलाइफ केस। अब ये NGO कंट्रोवर्सी ने आग में घी डाल दिया। मुनव्वर ने साफ कहा कि सेलेब्स को एजेंसी के थ्रू पैसे देकर इमोशनल कंटेंट बनवाते हैं डोनेशन के लिए। एलविश ने अभी रिएक्ट नहीं किया, लेकिन फैंस वार छिड़ गया।