Mysaa: रश्मिका मंदाना की मायसा का फर्स्ट लुक इस दिन होगा रिलीज, नया पोस्टर आया सामने

Mysaa: रश्मिका मंदाना की आने वाली फ़िल्म मायसा को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। प्रतिभाशाली और खूबसूरत रश्मिका की इस फ़िल्म के दमदार टीज़र की रिलीज डेट सामने आ गई है।

अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 10:16 AM
Story continues below Advertisement
रश्मिका मंदाना की मायसा का फर्स्ट लुक इस दिन होगा रिलीज

Mysaa: रश्मिका मंदाना की आने वाली फ़िल्म मायसा को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। प्रतिभाशाली और खूबसूरत रश्मिका की इस फ़िल्म का दमदार टीज़र और हाल ही में आया पोस्टर पहले ही खूब चर्चा में है। जैसे-जैसे इंतज़ार बढ़ रहा है, मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है, मायसा की पहली झलक 24 दिसंबर 2025 को सामने आएगी।

सोशल मीडिया पर मायसा के मेकर्स ने रश्मिका मंदाना का एक ज़ोरदार पोस्टर शेयर करते हुए 24 दिसंबर 2025 को फर्स्ट ग्लिम्प्स रिलीज़ होने की जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने लिखा- ज़ख़्मों से ताक़त तक। दर्द से आजादी तक। दुनिया RememberTheName याद रखेगी। MYSAA की पहली झलक 24.12.25 को। iamRashmika को पहले कभी न देखे गए अंदाज़ में देखने के लिए तैयार रहिए।

उत्साह को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने बताया कि फैंस के लिए जल्द ही फ़िल्म की एक खास झलक भी रिलीज़ की जाएगी। मायसा को इस साल की सबसे रोमांचक फ़िल्मों में से एक माना जा रहा है। अनफॉर्मूला फ़िल्म्स के बैनर तले बनी और रविंद्र पुल्ले के निर्देशन में तैयार मायसा एक भावनात्मक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है। इसकी कहानी आदिवासी इलाकों पर आधारित है, जिसमें दमदार दृश्य, मज़बूत कहानी और रश्मिका मंदाना का यादगार अभिनय देखने को मिलेगा।


रश्मिका मंदाना की थामा की बात करें तो इस रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इस फिल्म में रश्मिका के साथ आयुष्मान खुराना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम किरदार में दिखे हैं। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 और 200 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाई की है। जबकि फिल्म का बजट 135 करोड़ था। वहीं अब फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।