Credit Cards

Nakuul Mehta: बेटे के बाद बेटी के पिता बने नकुल मेहता, एक्टर ने फोटो शेयर कर नाम का किया खुलासा

Nakuul Mehta: बड़े अच्छे लगते हैं के दूसरे सीजन में राम कपूर बनकर फैंस का दिल जीतने वाले एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं। कपल ने हाल ही में बेटी का स्वागत किया है। एक्टर ने अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर करते हुए नाम का भी खुलासा किया है।

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 3:16 PM
Story continues below Advertisement
नकुल मेहता और जानकी पारेख के घर आई नन्ही परी

Nakuul Mehta: टीवी इंडस्ट्री से जुड़े नकुल मेहता के घर खुशियों ने फिर से दस्तक दी है। फेमस एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) दूसरी बार पापा बन गए हैं। उन्होंने और जानकी ने एक प्यारी सी बेटी का वेलकम किया है जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। फोटोज पर फैंस दिलखोलकर प्यार लुटा रहे हैं।

नकुल मेहता और जानकी पारेख (Jankee Parekh) पहले से ही एक बेटे सूफी के माता-पिता हैं। कुछ समय पहले ही कपल ने बताया था कि उनकी फैमिली में एक और सदस्य आने होने जा रही है। तब से ही जानकी अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी की फोटोज शेयर कर रही थीं। वहीं लोगों को इस खुशखबरी का इंतजार था।

अब आखिरकार नकुल मेहता ने अपने चाहने वालों को खुशखबरी सुना दी है। कपल ने एक बेटी का स्वागत किया है। कपल की बेटी का जन्म 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस वाले दिन हुआ था। 17 अगस्त को नकुल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉस्पिटल की फोटोज शेयर की थी। एक्टर ने बेटी की पहली झलक दिखाई है।


पहली फोटो में नकुल और जानकी के बेटे सूफी अपनी छोटी बहन को गोद में लेकर बैठे दिख रहे हैं। एक तस्वीर में नकुल झूला में लेटी अपनी नन्ही परी को निहारते दिख रहे हैं और उनके चेहरे पर दूसरी बार पिता बनने की खुशी साफ दिखाई दे रही है। आखिरी फोटो में नकुल और जानकी डिलीवरी रूम में सेल्फी लेते हुए नजर आए।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नकुल ने अपनी लाडली बिटिया रानी का नाम रिवील किया है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "वह आ गई है। सूफी को आखिरकार अपनी रूमी मिल गई। हमारा दिल पूरा हो गया है। 15 अगस्त 2025। आपका काम प्यार की तलाश करना नहीं है, बल्कि अपने अंदर उन सभी परेशानियों को खोजना और ढूंढना है, जो आपने इसके खिलाफ सोची है।

नकुल और जानकी को इंडस्ट्री के दोस्तों और फैंस की तरफ से खूब बधाइयां मिल रही हैं। दीया मिर्जा ने कमेंट बॉक्स में लिखकर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, "आप चारों को ढेर सारा प्यार। साधिका सयाल ने लिखा, "एक और खूबसूरत सदस्य के आगमन पर परिवार को बधाई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।