सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
फोटोज में उन्होंने रेड थाई स्लिट गाउन को पहना हुआ है और एक से बढ़कर एक पोज देती दिख रही हैं। तस्वीरों के साथ सारा ने 'लाल दुपट्टा गुड़िगो... ' लगाया है।
सारा ने अपना लुक डायमंड ईयररिंग और टॉप बन के साथ पूरा किया है। वहीं मिनिमल मेकअप कैरी किया है। साथ सिल्वर हील्स पहनी हुई हैं।
एक्ट्रेस ने फनी कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा-Laal dress...chamki heels...Navratri wale gano ke feels।
सारा की इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारे भी जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं।
रकुल प्रीत ने कमेंट कर लिखा सॉन्ग...। वहीं बाकी लोग भी सारा की गानों की च्वॉइस को मजेदार बता हैं।
एक्ट्रेस अपने फनी सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। अक्सर वह फनी पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
इतना ही नहीं सारा के चाहने वालों को उनसे जुड़ी अपडेट का खासा इंतजार रहता है। फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बेसब्री से वेट कर रहे हैं।