Baahubali The Epic: प्रभास, राणा दग्गुबाती और एस. एस. राजामौली ने की खास बातचीत, बाहुबली द एपिक को लेकर खोले कई राज

Baahubali The Epic: एस. एस. राजामौली की बाहुबली फिल्म ने भारतीय सिनेमा की कहानी और बनाने के तरीके को बिल्कुल बदल दिया। यह फिल्म पूरे देश में बहुत मशहूर हुई और लोगों के दिलों में बस गई।

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
प्रभास, राणा दग्गुबाती और एस. एस. राजामौली ने की खास बातचीत

Baahubali The Epic: एस. एस. राजामौली की बाहुबली फिल्म ने भारतीय सिनेमा की कहानी और बनाने के तरीके को बिल्कुल बदल दिया। यह फिल्म पूरे देश में बहुत मशहूर हुई और लोगों के दिलों में बस गई। यह बड़ी कहानी ने ना सिर्फ़ करोड़ों लोगों को पसंद आई, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए और फिल्मों के लिए नए लेवल तय किए हैं।

अब विजनरी डायरेक्टर एस. एस. राजामौली इस शानदार कहानी को फिर से बाहुबली: द एपिक के रूप में ला रहे हैं। इसमें बाहुबली: द बिगनिंग और बाहुबली 2: द कनक्लूजन को जोड़कर एक नई, बड़ी और जबरदस्त फिल्म बनाई गई है। इसके रिलीज़ से पहले प्रभास, राणा दग्गुबाती और एस. एस. राजामौली एक साथ खुले अंदाज़ में बातचीत करते नज़र आएंगे।

एक शानदार मुलाकात में प्रभास, राणा दग्गुबाती और एस. एस. राजामौली साथ बैठे और बाहुबली: द बिगनिंग और बाहुबली 2: द कनक्लूजन के बारे में बातें कीं। इस दौरान तीनों ने हंसी-मज़ाक किया और कई मजेदार पल शेयर किए। उन्होंने फिल्म की कुछ खास यादों को भी याद किया। ये तो बस इंटरव्यू की एक झलक थी, पूरी बातचीत जल्दी ही सामने आने वाली है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा –“वो मुलाकात, जिसका हम सबको बेसब्री से इंतज़ार था। BaahubaliTheEpic और उससे जुड़ी कई दिलचस्प बातों पर चर्चा करने! बहुत जल्द आ रहा है! बने रहिए।

बाहुबली द एपिक को एक ऐसी फिल्म के रूप में बताया गया है जिसमें बाहुबली: द बिगनिंग और बाहुबली 2: द कनक्लूजन दोनों फिल्मों की कहानी को एक साथ जोड़ा गया है। इसमें नए तकनीकी सुधार, दोबारा तैयार किए गए पहले न देखे गए सीन और कुछ खास बदलाव भी शामिल किए गए हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि अब एक ही फिल्म में दो बड़ी ब्लॉकबस्टर्स का जादू देखने को मिलेगा। बाहुबली: द एपिक 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, वो भी कई प्रीमियम फॉर्मेट्स जैसे IMAX, 4DX, D-Box, Dolby सिनेमा और EPIQ में। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ होगी।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।