Navya Nair: मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर को लेकर एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। एक्ट्रेस के लिए चमेली के फुलाों का गजरा मुसीबत का कारण बन गया। चमेली का फूल भारतीय महिलाओं के लिए सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि उनकी परंपरा और खूबसूरती का अहम हिस्सा है। साउथ इंडिया में त्योहारों के मौके पर अक्सर महिलाएं अपने बालों में चमेली के फुल का गजरा लगाती है। लेकिन मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर को इसे अपने साथ ले जाना काफी मंहगा पड़ गया है।
मेलबर्न एयरपोर्ट पर उनके बैग में रखी एक साधारण चमेली की माला की वजह से उन पर 1,980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी करीब 1.14 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया। एक्ट्रेस एक ओणम कार्यक्रम में भाग लेने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न गई है।
मेलबर्न में आयोजित एक ओणम कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूरे किस्से को खुले दिल से और मजाकिया अंदाज में लोगों के साथ शेयर किया। नव्या ने दर्शकों से कहा कि अनजान होना कोई बहाना नहीं होता और यह जुर्माना उनके लिए एक बड़ी सीख बन गया। उन्होंने हंसते हुए मजाक में कहा "एक लाख रुपये से भी महंगे फूल पहने थे।" नव्या ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "जुर्माना भरने से ठीक पहले का दिखावा।"
एक्ट्रेस पर लगा लाखों का जुर्माना
कोच्चि से रवाना होने से पहले नव्या नायर के पिता ने उन्हें चमेली के फूल का गजरा दिया, जिसे एक्ट्रेस ने दो हिस्सों में करके रखा। एक हिस्सा उन्होंने सिंगापुर तक की यात्रा में अपने बालों में लगा लिया तो वहीं दूसरा अपने बैग में रख लिया। मेलबर्न एयरपोर्ट पर पहुंची तो उन्हें रोक दिया गया। मेलबर्न एयरपोर्ट पर जब अधिकारियों ने उनके बैग से चमेली की माला बरामद हुई तो एक्ट्रेस पर तुरंत 1,980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी एक लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगा दिया गया।
क्या है ऑस्ट्रेलिया में नियम
नव्या नायर को यह नहीं पता था कि ऑस्ट्रेलिया में बायोसिक्योरिटी के बेहद सख्त नियम हैं, जहां बिना बताए लाया गया छोटा सा फूल भी कीट या बीमारी का खतरा माना जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया में कठोर बायोसिक्योरिटी नियम हैं। यहां पर आप कोई भी पौधा, फल, फूल, बीज या पशु उत्पाद बिना बताए नहीं ले जाया जा सकता। ऐसा इस वजह हैं क्योंकि बाहर से लाई गई प्रजातियां वहां के प्राकृतिक माहौल और इकोसिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं। रिपोट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में ऐसे मामलों में 6,600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है या कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।