Credit Cards

Thammudu: सिनेमाघरों के बाद OTT पर भी लोगों को रास नहीं आई नितिन की 'थम्मुडु'

Thammudu: साउथ स्टार नितिन के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। एक्टर की फिल्में बीते कुछ समय अपना कमाल दिखाने में असफल हो रही हैं। उनकी हालिया रिलीज 'थम्मुडु' का भी काफी बुरा हश्र देखने को मिला है।

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement

Thammudu: हर सितारे के करियर में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। कभी-कभी समय के आगे हमारी मेहनत भी काम नहीं आती है। ऐसा ही कुछ साउथ स्टार नितिन के साथ देखने को मिल रहा है। लगातार एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हो रही हैं। नितिन को लंबे समय से एक हिट फिल्म की दरकार है। वहीं उनके फैंस भी एक्टर की धमाकेदार फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी हालिया रिलीज 'थम्मुडु' का भी काफी बुरा हश्र देखने को मिला है। सिनेमाघरों के साथ-साथ दर्शकों ने फिल्म को ओटीटी पर भी नकार दिया है।

सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद, फिल्म का हाल ही में नेटफ्लिक्स पर तेलुगु और अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं में प्रीमियर हुआ। अफसोस की स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी फिल्म को सिनेमाघरों जैसा ही दर्शकों का प्यार नसीब नहीं हुआ। कई दर्शकों को लगा कि फिल्म में ताज़गी और कनेक्शन की कमी है और कुछ ने नितिन की हालिया फिल्मों के चुनाव को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की।

इस फिल्म में सप्तमी गौड़ा और स्वासिका टॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं, साथ ही अनुभवी अभिनेत्री लाया ने भी कमबैक किया है। उनकी उपस्थिति ने फैंस के मन में कुछ उत्सुकता तो जगाई थी, लेकिन उनकी भूमिकाओं ने कोई ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ा। वर्षा बोलम्मा के अभिनय के सराहा गया है। कुल मिलाकर प्रभाव ज्यादा लोगों पर पड़ा नहीं।


बदलाव की उम्मीद अभी भी बाकी है। नितिन और दिल राजू की अगली फिल्म, येल्लम्मा, जिसका निर्देशन बालागाम के वेणु येलदंडी ने किया है, पहले से ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही है। एक्टर का शानदार कमबैक जल्द ही देखने को मिल सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।