बिग बॉस 19 की चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने अपने दुबई जाने की सच्चाई से पर्दा उठाया है। पहले यह खबरें चर्चा में थीं कि तान्या सिर्फ बकलावा खाने के लिए दुबई के चक्कर लगाती हैं, लेकिन तान्या ने इसे पूरी तरह से गलत साबित कर दिया। उन्होंने बताया कि वह वास्तव में दुबई में अपने बिजनेस संबंधित निवेशकों से मिलने जाती हैं और वहां नए व्यापार के अवसर तलाश रही हैं।
घर के अंदर गौरव खन्ना ने तान्या से मजाक में पूछा कि क्या वह सचमुच सिर्फ मिठाई खाने के लिए दुबई जाती हैं, तो तान्या ने शुरू में यह बात टालने की कोशिश की। लेकिन जब गौरव ने कहा कि क्या बिजनेस वुमन के लिए सीधे निवेशकों से मिलना नहीं बेहतर होता बजाए इतनी लंबी दूरी की यात्रा करने के, तो तान्या ने खुलकर बताया कि वह हर 15 दिन में दुबई जाती हैं और वहां बिजनेस शुरू करने की योजना पर काम कर रही हैं।
तान्या ने यह भी जानकारी दी कि उनके इस काम को फिलहाल वह बाकी घरवालों से छिपाना पसंद करती हैं, इसलिए मीडिया में बकलावा वाला वीडियो वायरल हो गया। इस खुलासे के बाद घर में मृदुल तिवारी ने कुछ संदेह जताया, लेकिन गौरव खन्ना ने तान्या के पक्ष में बात की।
इसके अलावा, तान्या ने अपनी लाइफस्टाइल और सामाजिक पहल के बारे में भी बातें की। उन्होंने बताया कि उन्होंने राजस्थान के एक गांव को गोद लिया है जहां वे लगभग 500 महिलाओं को रोजगार देती हैं। उनका पहनावा भी खास होता है, उन्होंने जिस साड़ी को पहना था वह उस गांव की महिलाओं का तोहफा था। इस पहल को देखकर घर के बाकी सदस्य भी प्रभावित हुए।
तान्या का यह खुलासा उनकी छवि को और गहराई देता है और दिखाता है कि उनके व्यक्तित्व में सिर्फ ग्लैमर ही नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी है। बिग बॉस 19 के इस नए ड्रामा में उनके दुबई यात्रा के पीछे के बिजनेस कारणों ने दर्शकों की जिज्ञासा को और बढ़ा दिया है। दर्शक अब यह देखना चाहेंगे कि आगे तान्या का सफर कैसी मोड़ लेता है और क्या उनकी बिजनेस वेंचर्स सफल होती हैं।