Credit Cards

OTT Releases:'भागवत चैप्टर 1' से लेकर 'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स' तक... इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज

OTT Releases: अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसे आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है

अपडेटेड Oct 14, 2025 पर 5:01 PM
Story continues below Advertisement
OTT Release This Week: अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में ओटीटी पर दर्शकों को कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है

OTT Releases: हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। फिल्मों का आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसे आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में ओटीटी पर दर्शकों को कई बड़ी फिल्में, पसंदीदा शोज के नए सीजन, अवॉर्ड जीत चुकी फिल्में और कुछ नया रोमांचक कंटेंट देखने को मिलेगा। इस हफ्ते ओटीटी पर 'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स' से लेकर काजोल की 'भागवत अध्याय 1: राक्षस' तक शामिल हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या रिलीज होने वाला है।

भागवत अध्याय 1: राक्षस

अरशद वारसी की फिल्म 'भागवत अध्याय 1: राक्षस' जी5 पर 17 अक्टूबर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म में अरशद वारसी इंस्पेक्टर भागवत के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज में एक गुमशुदगी के केस की जांच करते हैं। लेकिन धीरे-धीरे यह मामला हत्या और हिंसा के अंधेरे रहस्यों में बदल जाता है। फिल्म में जितेंद्र कुमार विलेन की भूमिका में हैं।

'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स'

'फाइनल डेस्टिनेशन' सीरीज का नया पार्ट 'ब्लडलाइन्स' 16 अक्टूबर को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस हॉरर फिल्म ने दुनियाभर में कुल 315 मिलियन डॉलर की कमाई की है।


'डिप्लोमैट'

'द डिप्लोमैट सीजन 3' 16 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। 'द डिप्लोमैट' का तीसरा सीजन एक बार फिर से दर्शकों के लिए रोमांचक कहानी लेकर आ रहा है। इस बार भी केरी रसेल अमेरिकी राजनयिक केट वायलर के रूप में दिखाई देंगी। पिछले सीजन में जहां राष्ट्रपति को इंटरनेशनल आलोचना झेलनी पड़ी थी, वहीं अब केट एक बड़े ग्लोबल रहस्य और झूठ के जाल को सुलझाने की कोशिश करती नजर आएंगी।

'कल्पा नुएस्ट्रा'

'कल्पेबल्स' सीरीज का फाइनल चैप्टर 'कल्पा नुएस्ट्रा' जल्द रिलीज होने वाला है। ये सीरीज 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में नूह (निकोल वालेस) और निक (गेब्रियल ग्वेरा) आठ साल बाद फिर से मिलते हैं और उनके बीच पुराना प्यार दोबारा जाग उठता है।

'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन'

डिज्नी की फेमस फिल्म 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन' जियोहॉटस्टार पर 13 अक्टूबर से स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म में मेसन थेम्स, निको पार्कर, गेब्रियल हॉवेल, जूलियन डेनिसन, जेरार्ड बटलर, ब्रॉनविन जेम्स, पीटर सेराफिनोविच और निक फ्रॉस्ट ने प्रमुख किरदार में हैं।

Zeeshan Qadri: जीशान कादरी ने अमाल-बसीर पर लगाया धोखा देने का आरोप! घर से निकलने के बाद निकाली भड़ास

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।