OTT Release: ओटीटी लवर्स के लिए ये हफ्ता होगा बेहद मजेदार, रिलीज हो रहीं ये शानदार फिल्में और सीरीज

OTT Releases this week: अप्रैल के तीसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है, जो आपके वीकेंड को और भी ज्यादा मजेदार बना देंगी। इस हफ्ते ओटीटी पर 'लॉगआउट' और 'खौफ' जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिन्हें आप घर बैठे मजे से देख सकते हैं

अपडेटेड Apr 17, 2025 पर 5:27 PM
Story continues below Advertisement
OTT releases this week: इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है।

OTT Releases this week: ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती है। वहीं आपके इस वीकेंड को भी खास बनाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। अप्रैल के तीसरे हफ्ते में अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है, जो आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।अगर आप ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद करते हैं, तो तैयार हो जाइए इस हफ्ते के शानदार एंटरटेनमेंट के लिए।

इस हफ्ते ओटीटी पर 'लॉगआउट' और 'खौफ' जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिन्हें आप घर बैठे मजे से देख सकते हैं। आइए जानते हैं इस हफ्ते ZEE5, SonyLIV, Netflix, Prime Vidoe और JioHotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज देखने को मिलेंगी।

'खौफ' (प्राइम वीडियो)


'खौफ' वेब सीरीज 18 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी दिल्ली के एक रहस्यमयी गर्ल्स हॉस्टल की है। इस सीरीज में मधु नाम की लड़की (मोनिका पंवार) को अपने किराए के कमरे में एक डरावनी आत्मा के होने का एहसास होता है। स्मिता सिंह द्वारा बनाई गई इस आठ एपिसोड की सीरीज में रजत कपूर, गीतांजलि कुलकर्णी, शिल्पा शुक्ला और अभिषेक चौहान भी नजर आएंगे।

'लॉगआउट' (जी5)

बाबिल खान की फिल्म 'लॉगआउट' 18 अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज हो रही है। यह एक साइको थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रत्युष दुआ की कहानी दिखाई गई है। उसकी जिंदगी तब मुश्किल में पड़ जाती है जब एक फैन उसका मोबाइल चुरा लेता है। जिसके बाद से उसके जिंदगी में काफी उथल पुथल मच जाती है। अमित गोलानी के निर्देशन और बिस्वपति सरकार की कहानी वाली ये फिल्म ऑनलाइन फेम के पीछे छिपे खतरों और मानसिक दबावों को दिखाती है।

'आईहोस्टेज' (नेटफ्लिक्स)

एम्स्टर्डम में हुई एक सच्ची होस्टेज इंवेट पर बेस्ड 'आईहोस्टेज' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो 18 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने एप्पल स्टोर में एक मासूम को बंदूक की नोक पर होस्टेज बना लिया और फिर पुलिस के साथ उसकी तनावभरी बातचीत होती है।

‘द लास्ट ऑफ यूएस सीजन 2’ (जियो सिनेमा)

'द लास्ट ऑफ यूएस' का दूसरा सीजन 14 अप्रैल 2025 को जियो सिनेमा पर रिलीज हो गया है। इस सीजन के नए एपिसोड जोएल और एली की लाइफ को दिखाता हैं, जो एबी के आने से पूरी तरह से बदल जाती है। इसकी कहानी पहले सीजन के पांच साल बाद की है।

'डेविड' (जी5)

'डेविड' एक मलयालम स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो आशिक अबू (एंटनी वर्गीस) की लाइफ को दिखाया गया है। आशिक एक पूर्व बॉक्सर है, जो अब एक सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। उसकी लाइफ में बड़ा बदलाव आता है जब उसे एक प्रतिभाशाली तुर्की बॉक्सिंग चैंपियन, सैनुल अखमादोव (मो इस्माइल) की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दी जाती है। ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुए थी। ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

Zaheer Khan: जहीर खान बने पिता, शादी के 8 साल बाद पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया जन्म, क्या रखा नाम?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 17, 2025 5:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।