OTT Releases: मर्डर मिस्ट्री के साथ लगेगा रोमांच का तड़का, जानें OTT पर इस वीक धमाल मचाने आ रहीं ये वेब सीरीज और फिल्में

OTT Releases: हर हफ्ते सिनेमा के तीसरे पर्दे ओटीटी पर ढेरों फिल्में और सीरीज होती हैं। वहीं इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज होने जा रही है। आइए जानते हैं जुलाई के तीसरे हफ्ते में कौन-कौन सी फिल्में और वेबसीरीज दस्तक देने आ रही हैं

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 11:21 PM
Story continues below Advertisement
OTT Releases: आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही है

OTT Releases This Week: जुलाई का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। ओटीटी के पिटारे में 18 जुलाई से 20 जुलाई के बीच एक से बढ़कर एक कई नई वेब सीरीज और फिल्‍में रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों और वेबसीरीज में केके मेनन की 'स्‍पेशल ऑप्‍स सीजन 2' और नागार्जुन-धनुष और रश्‍म‍िका मंदाना की 'कुबेर', भी शामिल है। आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाने आ रहीं उन फिल्मों और सीरीज की, जिसका आप फैमिली संग लुत्फ उठा सकते हैं।

एमी ब्रैडली इस मिसिंग

'एमी ब्रैडली इस मिसिंग', यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो 1998 में एक कैरेबियन क्रूज यात्रा के दौरान 23 साल की एमी ब्रैडली के लापता होने की कहानी बताती है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि एमी का परिवार कैसे सालों तक सच्चाई की तलाश करता रहा। यह कहानी रहस्यों और इमोशन से भरी हुई है, जो यह दिखाती है कि एक परिवार अपनी बेटी को खोने के बाद किस तरह उम्मीद नहीं छोड़ता। ये वेब सीरीज 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।


अनटैम्ड

योसेमाइट के दूर-दराज जंगलों में एक महिला की मिस्टीरियस मौत होती है, जिसके बाद एजेंसियों द्वारा जांच शुरू की जाती है। इस जांच में एक एजेंट को ऐसे इलाके में जाना पड़ता है, जहां इंसानी नियमों की जगह प्रकृति के सख्त नियम चलते हैं। ये वेब सीरीज 17 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

कुबेर

यह कहानी एक भिखारी के चौंकाने वाले बदलाव पर आधारित है। जब उसका लालच बढ़ जाता हैं, तो वह एक नैतिक उलझन में फंस जाता है। इससे वह किस तरह बाहर निकलता है, यह जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। ये फिल्म 18 जुलाई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

स्पेशल ऑप्स-2

स्पेशल ऑप्स एक बार फिर सीजन 2 के साथ वापसी कर रही है। इसमें के के मेनन फिर से रॉ अधिकारी हिम्मत सिंह के रोल में नजर आएंगे। इस बार उनकी टीम को साइबर क्राइम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े नए और खतरनाक मामलों का सामना करना पड़ेगा। यह सीजन भी भरपूर एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस से भरा होगा। ये वेब सीरीज 18 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम पर हो रही है।

भूतनी

हॉरर-कॉमेडी फिल्म 18 जुलाई को जी5 पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म की कहानी एक भूतिया पेड़ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर एक चुड़ैल का श्राप है। जब एक युवा कपल इस पेड़ की चपेट में आता है, तो हालात बिगड़ने लगते हैं। इस फिल्म में सनी सिंह, संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, आसिफ खान और यूट्यूबर निक लीड रोल में नजर आएंगे।

कोल्डप्ले के 'किस कैम' ने किया एस्ट्रोनॉमर के CEO के 'अफेयर' का खुलासा! चेहरा छुपाते दिखें Andy Byron

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 17, 2025 11:21 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।