Panchayat Season 4 Release Date: वेब सीरीज पंचायत के तीसरे सीजन के रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसके चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो ने पंचायत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके चौथे सीजन के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अमेजन प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए ऐलान किया कि पंचायत का चौथा सीजन 2 जुलाई को रिलीज होगा।
बता दें पंचायत वेब सीरीज पहली बार साल 2020 में आई थी। वेब सीरीज पंचायत ने अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं और इसी खास मौके पर मेकर्स ने पंचायत 4 की रिलीज डेट बताई है। फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह नया सीजन 2 जुलाई को ओटीटी पर देखने को मिलेगा।
बता दें कि पंचायत सीरीज पहले तीन सीजन ने अपनी शानदार कहानी और कलाकारों के दमदार अभिनय की वजह से काफी फेमस हुआ था। लोगों को इस सीरीज में दिखाए गई, गांव की सादगी काफी पसंद आई थी। अब पंचायत 4 में और भी ज्यादा मजेदार किस्से, हंसी और इमोशनल पल देखने को मिलेंगे, जो फुलेरा की दुनिया को दर्शकों के और करीब ले आएंगे।
कोविड के दौरान आया था पहला सीजन
अब अमेजन प्राइम वीडियो ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि फैंस की पसंदीदा वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन 2 जुलाई को रिलीज होगा। इस सीरीज का पहला सीजन कोविड के दौरान साल 2020 में रिलीज हुआ था। इसके बाद 2022 में दूसरा और 2023 में तीसरा सीजन आया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब पंचायत 4 में एक बार फिर से फुलेरा की दुनिया में नई कहानियां, हंसी और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे।
दर्शकों की पंसद, फुलेरा की सादगी
अगर आपने पंचायत सीरीज में एक ऐसे युवा की कहानी दिखाई गई है जो अपनी पसंद की नौकरी नहीं मिलने के बाद फुलेरा गांव में सचिव की नौकरी करता है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) को एक छोटे से गांव फुलेरा के पंचायत कार्यालय में सचिव की नौकरी मिलती है।
बता दें कि इस वेब सीरीज को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है और इसके निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा व लेखक चंदन कुमार हैं।