Get App

Happy Birthday Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने बेटे के साथ मनाया अपना पहला जन्मदिन , राघव ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप की फोटो की शेयर

Happy Birthday Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने 37वें जन्मदिन पर अपने पहले बेटे के साथ खास जश्न मनाया है, जिससे उनका यह जन्मदिन और भी यादगार बन गया है। पति राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर बेटे के आगमन की खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि अब उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 4:22 PM
Happy Birthday Parineeti Chopra: परिणीति चोपड़ा ने बेटे के साथ मनाया अपना पहला जन्मदिन , राघव ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप की फोटो की शेयर

परिणीति चोपड़ा के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि वह अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं, वहीं दो दिन पहले ही उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। इस खुशी का उत्सव उनके परिवार और दिल को छू लेने वाला है, और सोशल मीडिया पर उनके फैंस से लेकर कई सेलेब्रिटी तक ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। परिणीति ने अपने पति राघव चड्ढा के साथ बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा कर पूरी दुनिया को बता दिया है कि अब उनका जीवन एक नए अध्याय में प्रवेश कर चुका है।

पहली बार बेटे के साथ जश्न

यह उनका पहला जन्मदिन है जब उन्होंने अपने बेटे के साथ जश्न मनाया है। परिणीति के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर उनके पति राघव ने हार्टफेल्ट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'Happy birthday to the newest and the bestest mommy in town'... What an incredible journey it’s been from Girlfriend to Wife to Mother of our little boy और साथ ही बेबी बंप वाली फोटो भी शेयर की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें