Get App

दो टुकड़ों में बंटेगा केमिकल कंपनी का शेयर, बोनस शेयर भी देने का ऐलान, जानिए डिटेल

Bharat Rasayan Shares: एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी भारत रसायन लिमिटेड (Bharat Rasayan) ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को दो बड़े कॉरपोरेट ऐलान किए। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर इश्यू और स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को मंजूरी दे दी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 8:47 PM
दो टुकड़ों में बंटेगा केमिकल कंपनी का शेयर, बोनस शेयर भी देने का ऐलान, जानिए डिटेल
Bharat Rasayan Shares: बोनस शेयरों को 23 दिसंबर 2025 तक क्रेडिट या डिस्पैच कर दिया जाएगा

Bharat Rasayan Shares: एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी भारत रसायन लिमिटेड (Bharat Rasayan) ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को दो बड़े कॉरपोरेट ऐलान किए। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर इश्यू और स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) को मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव अब शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

शेयर स्प्लिट का फैसला

कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। इसके तहत कंपनी अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 41.55 लाख इक्विटी शेयरों को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 83.10 लाख इक्विटी शेयरों में बदलेगी।

कंपनी का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना, शेयरधारक आधार को विस्तार देना, और छोटे निवेशकों के लिए शेयरों को अधिक सुलभ बनाना है। स्प्लिट के बाद कंपनी की अधिकृत शेयर कैपिटल 20 करोड़ ही रहेगी, जो अब 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 4 करोड़ इक्विटी शेयरों में विभाजित होगी। कंपनी ने बताया कि यह प्रक्रिया शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के दो महीनों के भीतर पूरी की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें