Credit Cards

Archery Premier League: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम चरण को दी बधाई, विश्व की पहली आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता पर जताई खुशी!

Archery Premier League: हाल ही में राम चरण ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, ताकि अनिल कामिनेनी गरु की अगुवाई में शुरू की गई दुनिया की पहली आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता का जश्न मनाया जा सके।

अपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:45 PM
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम चरण को दी बधाई

Archery Premier League: फिल्म ‘पेड्डी’ ने अपनी घोषणा के बाद से ही फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा और एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है। राम चरण फिल्म में एक एक्शन से भरपूर अवतार में नज़र आने वाले हैं, जो एक नया और दमदार बदलाव दिखाएगा, और यही वजह है कि यह फिल्म पहले से ही लोगों की जुबान पर छा गई है।

हाल ही में राम चरण ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, ताकि अनिल कामिनेनी गरु की अगुवाई में शुरू की गई दुनिया की पहली आर्चरी प्रीमियर लीग की सफलता का जश्न मनाया जा सके। ऐसे में, इस दौरान प्रधानमंत्री ने खुशी जताई और टीम की तारीफ की।

राम चरण, जिन्होंने पहले RRR फिल्म के लिए तीरंदाजी सीखी थी, अब अपनी आने वाली फिल्म पेड्डी में एक बार फिर अपना एथलेटिक अंदाज़ दिखाने वाले हैं। इस फिल्म में वो गली क्रिकेट खेलते हुए नज़र आएंगे, जो खेल के प्रति उनके गहरे लगाव और जज़्बे को दिखाता है।भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोशल मीडिया पर राम चरण के ट्वीट का जवाब दिया और लिखा- उपासना गरु और अनिल कामिनेनी गरु से मिलकर बहुत अच्छा लगा। आप दोनों जो अच्छे मूल्यों वाली शिक्षा को आगे बढ़ा रहे हैं, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। आपका ये काम बहुत से युवाओं के लिए फायदेमंद रहेगा।

टैलेंटेड डायरेक्टर बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित, पेड्डी राम चरण को एक ऐसे अवतार में दिखाने का वादा करती है, जो पहले कभी नहीं देखा गया, जिसमें जबरदस्त एक्शन, रोमांचक कहानी और हाई-वोल्टेज एंटरटेनमेंट का मेल होगा।

बुची बाबू सना द्वारा लिखित और निर्देशित, पेड्डी में राम चरण मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही शिवराजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी हैं। इसे वेंकटा सतीश किलारु ने प्रोड्यूस किया है, और फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।