Credit Cards

PVR-INOX का तगड़ा ऑफर – सिर्फ ₹99 में मूवी टिकट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

भारत की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स ने “ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे” स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत दर्शक हर मंगलवार को महज ₹99 से ₹149 में किसी भी फिल्म का आनंद ले सकते हैं। यह ऑफर आईमैक्स, 3डी जैसे हाई-टेक फॉर्मेट्स पर भी लागू होगा, जिससे मनोरंजन अब और भी किफायती हो गया है

अपडेटेड Apr 10, 2025 पर 8:43 AM
Story continues below Advertisement
देश की दो बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन, पीवीआर और आईनॉक्स ने मिलकर एक खास स्कीम शुरू की है, जिसका नाम है ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’।

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखने का अलग ही मजा आता है, तो आपके लिए ये खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। अक्सर महंगे टिकट्स की वजह से लोग थियेटर में फिल्म देखने का प्लान टाल देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। देश की बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर (PVR) और आईनॉक्स (INOX) ने मिलकर हर मंगलवार को मूवी लवर्स के लिए एक शानदार स्कीम लॉन्च की है – ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’। इसके तहत हर मंगलवार को आप महज ₹99 से ₹149 में थियेटर में जाकर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।

खास बात ये है कि ये ऑफर सिर्फ सामान्य स्क्रीन तक सीमित नहीं है, बल्कि IMAX, 3D, 4DX और ScreenX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट्स पर भी लागू होगा। तो अब सस्ती कीमत में जबरदस्त एंटरटेनमेंट का मजा लीजिए, वो भी पूरे हफ्ते का थकान भुलाकर, सिर्फ मंगलवार को।

PVR और INOX का 'ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे'


देश की दो बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन, पीवीआर और आईनॉक्स ने मिलकर एक खास स्कीम शुरू की है, जिसका नाम है ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’। इस स्कीम के तहत अब हर मंगलवार को फिल्म टिकट्स की कीमतें केवल ₹99 से ₹149 के बीच होंगी।

IMAX और 4DX पर भी चलेगा ये ऑफर

आम स्क्रीन ही नहीं, बल्कि IMAX, 3D, 4DX और ScreenX जैसे एडवांस्ड फॉर्मेट्स पर भी ये ऑफर लागू होगा। यानी अब सस्ती कीमत में भी मिलेगा शानदार सिनेमेटिक एक्सपीरियंस।

मूवी के साथ खाने पर भी छूट

टिकट की कीमत ही नहीं, बल्कि फूड आइटम्स पर भी ऑफर मिलेगा। पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक और बाकी खाने-पीने की चीजें भी अब मंगलवार को किफायती दरों पर मिलेंगी।

300 से ज्यादा शहरों में मिलेगा फायदा

ये स्कीम देश के 300+ शहरों में लागू हो चुकी है। अगर आपके शहर में PVR या INOX का कोई थिएटर है, तो अब आप भी इस बेहतरीन ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

 

बुकिंग कैसे करें?

इस शानदार ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ PVR या INOX की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर मंगलवार के शो की बुकिंग करनी होगी। ध्यान रहे, ये ऑफर सीमित सीट्स पर लागू होता है, इसलिए जल्दी करें।

Rising Bharat Summit 2025: फिल्मों में कब दिखेंगी अजय देवगन की बेटी न्यासा? काजोल ने कर दिया ये बड़ा खुलासा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।