R Madhavan को बेटे की डिसिप्लिन लाइफस्टाइल पर है गर्व, बोले, खाना खाना भी उसके लिए एक्सरसाइज है

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके आर माधवन कमाल के एक्टर हैं। वो उन सेलिब्रिटीज के बारे में हैं, जो परिवार के बारे में बहुत बात नहीं करते। लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने बेटे वेदांत और उनकी डिसिप्लिंड लाइफस्टाइल के बारे में खुल कर बात की। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें बेटे पर गर्व है।

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 3:35 PM
Story continues below Advertisement

‘Rehnaa Hai Terre Dil Mein’, ‘3 Idiots’ और ‘Tanu Weds Manu’ जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके R Madhavan को अपने बेटे वेदांत पर गर्व है। हालांकि वो उन सेलिब्रिटीज में से हैं, जो अपने परिवार और उनकी कामयाबी के बारे में बहुत बात नहीं करते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बेटे वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) के डिसिप्लिंड लाइफस्टाइल पर खुल कर बात की। इंडस्ट्री के अंदर और उसके बाहर सभी ये जानते हैं कि वेदांत फिल्मी दुनिया से जुड़े नहीं हैं। वो एक स्पोर्ट्समैन हैं और स्विंग में कॅरियर बना रहे हैं। उन्होंने कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मेडेल जीत कर देश का नाम रोशन किया है।

आर माधवन को अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘Aap Jaisa Koi’ के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं। वो इस तरह से पिछले कई साल से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। आने वाले समय में वो रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘Dhurandhar’ में नजर आएंगे। बता दें कि माधवन ने 26 साल पहले सरिता बिरजे से शादी की थी और दोनों का बेटा वेदांत 19 साल का है। वेदांत स्पोर्ट्सपर्सन हैं और स्विंग में कॅरियर बनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने मलेशियन ओपन में 5 गोल्ड मेडल जीते थे, दानिश ओपन में गोल्ड और सिल्वर जीता, लात्वियन और थाइलैंड ओपन में वेदांत ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया। हालांकि, कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में वेदांत पांचवे स्थान पर थे।

माधवन ने जीक्यू के साथ अपने एक इंटरव्यू में बताया कि बेटा वेदांत फिटनेस को लेकर काफी सीरियस है और अपनी लाइफस्टाइल को डिसिप्लिन रखने के लिए काफी मेहनत करता है। उन्होंने बताया, ‘वेदांत प्रोफेशनल स्विमर है। उसका दिन रात को 8 बजे खत्म हो जाता है, और उसकी सुबह 4 बजे हो जाती है। इस काम का ये सबसे मुश्किल हिस्सा है, सिर्फ उसके लिए नहीं, उसके पेरेंट के लिए भी। उस समय ब्रह्म मुहूर्त होता है, जो आध्यात्मिक रूप से बहुत अहम होता है।’

उन्होंने बताया कि मेरे बेटे की हाइट 6.3 फीट है, उसका शरीर स्विमर का है और वो अपनी डिसिप्लिंड लाइफस्टाल को बहुत अहमियत देता है। उन्होंने कहा, ‘वो ऐसे ही बैठकर खाना नहीं खाता है। उसके लिए खाना खाना भी एक्सरसाइज है। और चीजों के अलावा उसका ध्यान खाने के बैलेंस और हर बाइट का पूरा चबा कर खाने पर रहता है।’ उन्होंने वेदांत जैसी डिसिप्लिंड लाइफस्टाइल अपनाने की इच्छा जताई, मगर कहा, ‘मुझे लगता है कि इस मामले में मैं आलसी हूं और खुद को क्रिएटिव कह कर पल्ला झाड़ लेता हूं।’

Rajkumar Rao ‘दादा का रोल बड़ी जिम्मेदारी, तैयारी के लिए चाहिए समय’ सौरव गांगुली की बायोपिक पर बोले राजकुमार

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 15, 2025 1:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।