Dhurandhar: आदित्य धर बड़े पर्दे पर मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। ट्रेलर रिलीज से पहले एक-एक करके मेकर्स स्टार कास्ट के लुक दर्शकों के सामने रिवील कर रहे हैं। बीते दिनों फिल्म से अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) का धांसू लुक शेयर किया गया था। अब आर माधवन का लुक सामने आया है।
अर्जुन रामपाल का लुक इंटेंस और खौफनाक लुक दर्शकों के बेहद पसंद आया था। अब फिल्म से आर माधवन (R Madhavan) के किरदार को शेयर किया गया है। माधवन का लुक सामने आते ही लोग को भारत के पांचवें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की याद आ गई है।
धुरंधर का ट्रेलर (Dhurandhar Trailer) रिलीज होने में अभी तीन दिन बाकी रह गए हैं। बीते दिन अर्जुन के लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी ला दी थी। अब 9 नवंबर को मेकर्स ने आर माधवन के किरदार से पर्दा उठाया है। पोस्टर में अभिनेता सूट-बूट पहने इंटेंस कैरेक्टर में गंभीर से देखते दिख रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते आर माधवन ने कैप्शन में लिखा है, "कर्म का सारथी।"
धुरंधर से आर माधवन का पोस्टर सामने आते ही लोग उनके किरदार की तुलना पूर्व IPS और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) से करने लगे हैं। लोगों का मानना है कि उनका लुक अजीत डोभाल से जैसा ही है। सोशल मीडिया पर उनके किरदार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कुछ लोगों को तो एक्टर पहचान में ही नहीं आ रहे हैं।
आदित्य धर निर्देशित धुरंधर में आर माधवन के अलावा रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार लीड रोल में हैं।अभी तक धुरंधर की कहानी रिवील नहीं की गई है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि फिल्म की कहानी अजीत डोभाल के एक सीक्रेट मिशन पर बेस्ड होने वाली हैं, जो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने किया था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।