बॉलीवुड की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजी ‘डॉन’ एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में खबर आई कि रणवीर सिंह ने फिल्म से किनारा कर लिया है, जिसके बाद दर्शकों में यह सवाल उठने लगा कि अब इस आइकॉनिक किरदार को कौन निभाएगा। इसी बीच एक नया नाम सामने आया है रजत बेदी, जिन्हें ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ फेम के तौर पर जाना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजत बेदी फिल्म में विक्रांत मैसी की जगह ले सकते हैं।
रजत बेदी की धमाकेदार वापसी
लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद रजत बेदी ने 2025 में डिजिटल स्पेस के जरिए मजबूत वापसी की। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनके निगेटिव शेड्स वाले किरदार को खूब नोटिस किया गया और अचानक वे फिर से चर्चा में आ गए। इंडस्ट्री के भीतर यह माना जा रहा है कि यही सीरीज उनके लिए नई संभावनाओं के दरवाजे खोल रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर की फ्रेंचाइजी ‘डॉन 3’ में रजत बेदी को कास्ट करने पर गंभीरता से विचार हो रहा है। कहा जा रहा है कि जिस महत्वपूर्ण रोल के लिए पहले विक्रांत मैसी को चुना गया था, उसी जगह अब रजत का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है। सूत्रों के हवाले से बात सामने आई है कि फरहान रजत को इस अहम किरदार के लिए एक मजबूत विकल्प मान रहे हैं और दोनों के बीच शुरुआती बातचीत भी हो चुकी है।
मीटिंग की तैयारी और अगला कदम
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जनवरी के मिड में फरहान अख्तर और रजत बेदी की मुंबई के खार स्थित ऑफिस में आमने-सामने मुलाकात की योजना है। यह मीटिंग अगर सकारात्मक रही तो रजत आधिकारिक तौर पर ‘डॉन 3’ टीम का हिस्सा बन सकते हैं और उनके करियर को नई दिशा मिल सकती है। फिलहाल मेकर्स की ओर से किसी तरह का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा तेज़ है कि फ्रेंचाइज़ी में कास्टिंग से जुड़ी बड़ी फेरबदल की तैयारी चल रही है।
रजत बेदी को पहले भी बॉलीवुड के पॉपुलर विलेन के तौर पर जाना जाता रहा है और उन्होंने कई फिल्मों में ग्रे शेड्स वाले किरदारों से पहचान बनाई। अब अगर ‘डॉन 3’ जैसा हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट उनके हाथ लगता है, तो यह उनके लिए कमबैक से आगे बढ़कर एक बड़ी री-इन्वेंशन साबित हो सकता है। इंडस्ट्री भी उत्सुक है कि क्या वे एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने पुराने इंटेंस और खतरनाक अंदाज़ से दर्शकों को चौंका पाएंगे।