Coolie: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कुली' के साथ बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तमिल भाषा की इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं। वहीं इसका निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर के तहत किया है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने करोड़ों का बिजनेस कर मेकर्स को फायदा पहुंचा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट को मानें तो रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ को 375 करोड़ रुपये के बड़े बजट में तैयार किया गया है। फिल्म ने अपने इंटरनेशनल, डिजिटल, म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स की बिक्री से पहले ही लगभग 250 करोड़ का बिजनेस कर लिया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के अंतरराष्ट्रीय राइट्स 68 करोड़ रुपये के बेचे गए हैं। इस डील के मुताबिक लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने तमिल फिल्मों के लिए अब तक की दूसरी सबसे बड़ी डील को सफल बनाया है।
सैकनिल्क की एक और रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले ही अपनी विदेशी एडवांस बुकिंग से 30 करोड़ रुपए वसूल कर लिए थे। इसके साथ ही, यह फिल्म अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तमिल फिल्मों के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग करने की उम्मीद भी रक रही है, थलापति विजय की ‘लियो’ के रिकॉर्ड को इसने पीछे कर दिया है। खास बात यह है कि ‘लियो’ का निर्देशन भी लोकेश कनगराज ने किया था। फिल्म ने 2023 में अपने ओपनिंग डे पर विदेशों से 66 करोड़ रुपये कमा लिए थे।
फिल्म 'कुली' की स्टार कास्ट में देवा के रूप में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, मोनिका के रूप में पूजा हेगड़े, साइमन के रूप में नागार्जुन अक्किनेनी, प्रीति के रूप में श्रुति हासन, दयाल के रूप में सौबिन शाहिर, कालीशा के रूप में उपेंद्र और राजशेखर के रूप में बाहुबली फेम अभिनेता सत्यराज प्रमुख भूमिकाओं में हैं। हालांकि, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान दहा के कैमियो रोल में नजर आएंगे। अन्य कलाकारों में रेबा मोनिका जॉन, किशोर कुमार जी, मोनिशा ब्लेसी, काली वेंकट, कन्ना रवि और रचिता राम शामिल हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।