Rakhi Sawant: नीला ड्रम लेकर एक इंवेट में पहुंची राखी सावंत, जया बच्चन को लेकर कही ये बात

Rakhi Sawant: राखी सावंत हाल ही में मुंबई में एक इंवेट में हिस्सा लेने पहुंची थी। इस इवेंट में राखी नीला ड्रम लेकर पहुंचीं, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। राखी सावंत ने पपाराजी को लेकर जया बच्चन के बयान पर अपने खास अंदाज में रिएक्शन दी है

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 6:43 PM
Story continues below Advertisement
इस इवेंट में राखी नीला ड्रम लेकर पहुंचीं, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा

Rakhi Sawant: इन दिनों एक्ट्रेस जया बच्चन अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले जया बच्चन पपाराजी के बारे में काफी कुछ कहा थी। वहीं अब राखी सावंत ने भी इस मुद्दे पर मजाकिया और ड्रामेटिक अंदाज में अपना रिएक्शन दिया है। राखी सावंत मुंबई में एक इंवेट में हिस्सा लेने पहुंची थी। इस इवेंट में राखी नीला ड्रम लेकर पहुंचीं, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। राखी ने जया बच्चन के लिए एक मैसेज भी दिया। सोशल मीडिया पर राखी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

नीला ड्रम लेकर पहुंची राखी

रेड कार्पेट पर राखी सावंत नीला ड्रम लेकर पहुंचीं लेकर पहुंची और उन्होंने अपना चेहरा नीले रंग के बड़े ड्रम के बीच छिपा रखा था। इसके बाद अचानक से ड्रम हटाकर सीधे कैमरों की ओर देखते हुए कहा, “जया जी, मेरे पैप्स को कुछ मत कहना, नहीं तो मैं आपको इस ड्रम में लेकर चली जाऊंगी।” उनके इस मजाकिया और अनोखे अंदाज ने सबका ध्यान खींच लिया और यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।


राखी ने क्या कहा

राखी सावंत यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने फोटोग्राफर्स की शक्ल-सूरत को लेकर जया बच्चन के पुराने बयान पर भी तंज कसा और कहा कि किसी पर टिप्पणी करने से पहले इंसान को खुद पर ध्यान देना चाहिए। कैमरों के सामने उन्होंने कहा, “आज पैप्स हैं तो हम हैं। मुझे अपने पैप्स पर गर्व है, लव यू।”

 

कब शुरू हुआ ये विवाद

यह विवाद कुछ दिन पहले तब शुरू हुआ था, जब जया बच्चन एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पपाराजी पर नाराज हो गईं। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने फोटोग्राफर्स के कपड़ों और उनके व्यवहार पर टिप्पणी की थी। जया बच्चन ने कहा था कि, मोबाइल फोन होने की वजह से कुछ लोग समझते हैं कि उन्हें दूसरों की पर्सनल लाइफ में दखल देने और टिप्पणी करने का अधिकार मिल जाता है।

ऑनलाइन ट्रोलिंग और सोशल मीडिया पर “सबसे ज्यादा नफरत किए जाने वाले” जैसे टैग मिलने पर जया बच्चन ने साफ कहा कि, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने बताया कि उन्हें लोगों की राय की परवाह नहीं है।

Dhurandhar: धुरंधर की सफलता के बीच रणवीर सिंह ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट , बोले- किस्मत वक्त आने पर बदलती है...

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।