Credit Cards

Peddi: राम चरण स्टारर पेड्डी की टीम हुई श्रीलंका रवाना, शुरू होगा अगला शूटिंग शेड्यूल!

Peddi: ग्लोबल सुपरस्टार राम चरण, जिन्होंने अपने पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों से सिनेमा की दुनिया में तहलका मचा दिया था, अब अपनी मच अवेटड फिल्म पेड्डी के साथ बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 5:18 PM
Story continues below Advertisement
राम चरण स्टारर पेड्डी की टीम हुई श्रीलंका रवाना

Peddi: ग्लोबल सुपरस्टार राम चरण, जिन्होंने अपने पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों से सिनेमा की दुनिया में तहलका मचा दिया था, अब अपनी मच अवेटड फिल्म पेड्डी के साथ बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैंस बेसब्री से राम चरण को इस एक्शन से भरपूर अवतार में देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म की अगली शूटिंग शेड्यूल श्रीलंका के खूबसूरत लोकेशंस में सेट की गई है, जिसके लिए टीम अब इस द्वीप देश जाने के लिए रवाना हो रही है।

सोशल मीडिया पर फिल्म पेड्डी के मेकर्स ने राम चरण और उनकी टीम की एयरपोर्ट से एक झलक साझा किया, जब वे अगली शूटिंग शेड्यूल के लिए श्रीलंका जा रहे थे। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा टीम #Peddi अगली शूटिंग शेड्यूल के लिए श्रीलंका के लिए रवाना हो रही है। शूट द्वीप देश के खूबसूरत लोकेशंस में होगा। अपडेट्स के लिए जुड़े रहें। PEDDI ग्लोबल रिलीज 27 मार्च, 2026 को।"

View this post on Instagram

A post shared by PEDDI (@peddimovie)


पेड्डी, जिसे बुची बाबू साना ने लिखा और निर्देशित किया है, में राम चरण मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में शिव राजकुमार, जाह्नवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी नजर आएंगे। इसे वेंकट सतीश किलारु ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।

बता दें हाल में राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना के साथ दूसरी बार परेंट्स बनने की खुशी साझा की थी। वीडियो में उपासना नीले रंग के सूट में परिवार की अन्य महिलाओं से प्यार, आशीर्वाद और उपहार लेती हुई दिखाई दे रही हैं। उनके साथ उनकी बेटी क्लिन कारा और उनके पति राम चरण भी मौजूद थे। यहां तक कि चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा भी अपने बेटे बहू के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दिए। नागार्जुन और उनका परिवार भी इस समारोह में शामिल हुए।

उपासना और राम ने 2023 में क्लिन कारा का स्वागत किया, लेकिन अभी तक उसका चेहरा सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया है। जब एचटी ने उनसे पूछा कि क्या कोई निश्चित उम्र है जब तक वे इसे जारी रखने की योजना बना रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता। दुनिया एक ऐसी जगह है जो बहुत तेज़ी से बदल रही है और माता-पिता के रूप में कुछ घटनाएं हमें डराती हैं, लेकिन हम एक बच्चे को जीने की आज़ादी भी देना चाहते हैं।

एयरपोर्ट जाते समय या ऐसी ही चीज़ों में अपना चेहरा ढकना। यह माँ के लिए, बच्चे के लिए, पिता के लिए, यहाँ तक कि आसपास के सभी लोगों के लिए भी एक बहुत बड़ा काम है। इसलिए मुझे नहीं पता कि हम सही काम कर रहे हैं या नहीं, लेकिन फ़िलहाल, हम जहां हैं, वहां खुश हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।