नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘रामायण’ अपनी स्टारकास्ट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के बारे में आए दिन किसी न किसी एक्टर द्वारा कोई किरदार निभाने की खबरें आती ही रहती हैं। अब इस फिल्म की स्टारकास्ट से जुड़ा ताजा अपडेट ये कि इसमें रावण के नाना सुमालि का अहम किरदार टीवी जगत का मश्हूर सितारा चेतन हंसराज निभाएंगे। फिल्म में रावण का रोल साउथ के सुपरस्टार यश कर रहे हैं।
चेतन ने खुद बताया है कि वह फिल्म में सुमालि (रावण के नाना) का रोल करने जा रहे हैं। उन्होंने मिनट्स फॉर मसाला के साथ बातचीत में बताया कि फिल्म की शुरुआत ही उनके किरदार के साथ होगी। उन्होंने काफी उत्साह के साथ बताया, ‘मैंने अभी-अभी रामायण की शूटिंग पूरी की है- वही जिसमें रणबीर और यश हैं। ये मेरी जिंदगी की सबसे बेहतरीन चीजों में से एक है। एक अलग अनुभव है पैमाना, शूटिंग, हॉलीवुड क्रू, बिल्कुल लाजवाब।’
चेतन ने फिल्म में निभाए अपने किरदार सुमाली के रोल की अहमियत बताते हुए कहा उनका किरदार फिल्म की ओपनिंग के लिए काफी महत्वपूर्ण है। फिल्म उनके किरदार की स्टोरीलाइन के साथ शुरू होती है। हालांकि उन्होंने फिल्म के प्लॉट के बारीक हिस्सों पर बात नहीं की। चेतन ने आगे कहा, ‘मैं फिल्म में रावण के नाना का रोल निभा रहा हूँ। ये अहम रोल है... इसकी शुरुआत रावण से होती है। मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हूं, लेकिन ये मेरे जीवन की अब तक की सबसे बेहतरीन शूटिंग में से एक है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। हॉलीवुड से आए लोग भी कह रहे हैं, 'बॉस, यह तो कुछ और ही है।'’
बता दें कि रामायण फिल्म को ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसे फिल्में डायरेक्ट कर चुके नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में सीता के रूप में साई पल्लवी, हनुमान के रूप में सनी देओल, कैकेयी के रूप में लारा दत्ता, मंथरा के रूप में शीबा चड्ढा, लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे और राजा दशरथ के रूप में अनुभवी अरुण गोविल भी हैं। यह प्रोजेक्ट दो हिस्सों में तैयार किया जा रहा है। इसका पहला हिस्सा 2026 की दीपावी में रिलीज होगा। जबकि दूसरा भाग 2027 की दीवाली में आएगा। खबरों की मानें तो दूसरे भाग की शूटिंग इस साल अक्टूबर तक शुरू हो सकती है।