Ramayana बॉलीवुड की मेगा बजट और मेगा स्टारर फिल्म होगी। हिंदू धर्म ग्रंथ पर बनने वाले इस फिल्म में कई अहम कैरेक्टर हैं, जिनकी कास्टिंग अब भी चल रही है। यही वजह है कि यह फिल्म अपने कलाकारों के चुनाव को लेकर लगतार चर्चा में बनी रहती है। इसमें अब यंग शूर्पनखा के रोल को लेकर खबर आ रही है। मेकर्स एडल्ट शूर्पनखा के लिए रकुल प्रीत सिंह को पहले ही साइन कर चुके हैं। अब उनके जूनियर यानी यंग वर्जन को लेकर खबर आ रही है। प्रोक्डशन हाउस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में यंग शूर्पनखा के रोल के लिए दिशिता सहगल को साइन किया गया है।
15 साल की दिशिता को इस रोल में सलेक्ट होने के लिए लुक टेस्ट देना पड़ा था। दिशिता इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वह इसी साल शूटिंग शुरू कर सकती हैं। खबरों के मुताबिक रामायण का पहला पार्ट 2026 की दीपावली पर रिलीज होगा। दिशिता ने चार साल की उम्र में टीवी विज्ञापन के जरिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था। इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार की थ्रिलर फिल्म ‘बेबी’ में उनकी बेटी का रोल किया था। उन्होंने आलिया भट्ट की ‘डियर जिंदगी’ में उनके बचपन का किरदार निभाया था। इसके अलावा, वह ‘हिंदी मीडियम’ में इरफान खान के साथ और ‘वॉर’ में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आ चुकी हैं।
दिशिता ने हाल ही में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के साथ एक विज्ञापन शूट किया है। कुछ समय पहले वह ओटीटी के शो ‘बहन डर गई ना’ में भी नजर आईं थीं। दिशिता एक्टिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी चूजी हैं क्योंकि वह 10वीं कक्षा में हैं और अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं।
बता दें, नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर जहां राम के रोल में नजर आएंगे, वहीं इस फिल्म में सीता साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी बन रही हैं। इसके अलावा मेकर्स ने साउथ के एक अन्य सुपरस्टार यश को रावण के रोल के लिए कास्ट किया है। फिल्म में हनुमान के रोल में सनी देओल और एडल्ट शूर्पनखा के कैरेक्टर में रकुलप्रीत सिंह नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी के दोनों पार्ट्स का बजट 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इंडियन सिनेमा में इतने बड़े बजट की ये सबसे महंगी फिल्म होने वाली है।