Credit Cards

Pratik Gandhi की तरह ही टैलेंटेड हैं पत्नी भामिनी ओझा, इस तरह हुई थी मुलाकात

Pratik Gandhi की परफॉर्मेंस हम कई शो और फिल्मों में देख चुके हैं। इसमें कोई शक नहीं वह बेहद टैलेंटेड एक्टर हैं। मगर उनकी पत्नी भामिनी ओझा गांधी इस मामले में उनसे जरा भी कम नहीं हैं। इनकी पहली मुलाकात 2005 में पृथ्वी फेस्टिवल के एक शो के दौरान हुई थी।

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement

कई शो और फिल्मों में प्रतीक गांधी की परफॉर्मेंस देखने के बाद शायद ही किसी को उनके टैलेंट पर शक होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं प्रतीक की पत्नी टैलेंट के मामले में उनसे कम नहीं हैं। आइए जानते हैं वह कौन हैं और क्या करती हैं ? प्रतीक की पत्नी का नाम भामिनी ओझा है और वह भी टैलेंट के पावरहाउस से कम नहीं हैं। पहली बार इनकी मुलाकात 2005 में पृथ्वी फेस्टिवल के एक शो में हुई थी, जहां प्रतीक स्टेज पर करतब दिखा रहे थे और भामिनी ऑडियंस में बैठी यह शो देख रही थीं। तब प्रतीक को नहीं पता था कि भामिनी भी एक्ट्रेस हैं।

भामिनी ने 1998 में थिएटर से अपने प्रोफेशनल कॅरियर की शुरुआत की थी। वह थिएटर, टीवी और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। भामिनी ने 'सरभाई वर्सेस सरभाई', 'खिचड़ी', और 'जिद्दी दिल माने ना' जैसे ने कई हिट टीवी शो में काम किया है। इसके अलावा, वह 'भवाई', 'कटहल', 'आम मंगलम सिंगलम' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। भामिनी और प्रतीक ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2008 में शादी कर ली। इन दोनों की एक प्यारी सी बेटी मिराया है। वह हिंदी, उर्दू, गुजराती और मराठी भाषाओं में काम करती हैं।

कैंसर सर्वाइवर हैं भामिनी

भामिन सिर्फ कमाल की एक्ट्रेस ही नहीं, बेहद हिम्मती भी हैं। स्टार प्लस के शो 'एक दूसरे से करते हैं प्यार हम' में लीड रोल करने के दौरान उन्हें 2012-13 में ब्रेन ट्यूमर का पता चला था। उन्होंने 8 घंटे की सर्जरी में कैंसर को मात देकर जिंदगी की जंग जीती। सर्जरी के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गईं और 2013 में 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा 2' के साथ वापसी की। इस दौरान प्रतीक ने उनका भरपूर साथ दिया। भामिनी कहती हैं, ‘मैं काफी मजबूत हूं और मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार रहती हूं। मेरे परिवार का भी बहुत पॉजिटिव अप्रोच था।’

प्रतीक को पसंद है भामिनी की कॉमिक टाइमिंग

प्रतीक कहते हैं कि भामिनी जिंदादिल इंसान हैं। वह हमेशा से ऐसी ही रही हैं। मुझे उनकी हंसी बेहद खूबसूरत लगती है। वह भामिनी की कॉमिक टाइमिंग की बहुत तारीफ करते हैं। मगर भामिनी ने प्रतीक को पहली डेट के लिए हां बोलने में काफी समय लिया था। इसके बाद पहली ही डेट पर प्रतीक ने उनसे अपने लाइफपार्टनर की क्वालिटी के बारे में पूछ लिया था। प्रतीक कहते हैं कि दो साल इंतजार करके मुलाकात मिली थी तो वह सीधे मुद्दे पर आना चाहते थे।


Aasif Khan Health Update: 'मैं जिंदा हूं...', 'पंचायत' के 'दामाद जी' ने फैंस को बताया अपना हाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।