Ranbir Kapoor: शादियों में डांस करने को लेकर बोले रणबीर कपूर, मैं पैसों के लिए शराब का गिलास लिए लोगों के सामने...

Ranbir Kapoor: उदयपुर की एक शादी में डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के साथ रणवीर सिंह के वायरल डांस ने सबका दिल जीत लिया। लेकिन इस बीत रणबीर कपूर के एक पुराने इंटरव्यू शादियों में स्टार्स के डांस करने पर सवाल खड़ा कर दिया है।

अपडेटेड Nov 23, 2025 पर 7:10 PM
Story continues below Advertisement
बाकियों कि तरह इसलिए शादियों में डांस नहीं करते रणबीर कपूर

Ranbir Kapoor: उदयपुर की ग्रैंड शादी में रणवीर सिंह और बॉलीवुड के हिट गानों पर डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का डांस...। बिजनेसमेन राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा के रॉयल इवेंट के वायरल वीडियो इंटरनेट पर छाए हैं। लेकिन इस शादी में और इससे पहले हुईं शादियों में कपूर परिवार के न शामिल होने पर लोगों की निगाहें बनी हुई हैं। इस बीच रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि आखिरकार कपूर परिवार से लोग शादियों में डांस परफॉम क्यों नहीं करते हैं।

रणवीर सिंह अमेरिकी व्यवसायी राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गदिराजू की हाई-प्रोफाइल शादी में शामिल होने वाले बड़े नामों में से एक थे। अभिनेता ने मंच पर धूम मचा दी। वायरल क्लिप में, रणवीर डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेट्टीना एंडरसन को "रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी" के गाने "व्हाट झुमका" पर डांस करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जैसे ही रणवीर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, रणबीर कपूर का 2011 का एक इंटरव्यू फिर से चर्चा में आ गया। टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में, रणबीर ने बताया कि वह पैसों के लिए शादियों में परफॉर्म क्यों नहीं करते—एक ऐसी चीज जिसमें कई बॉलीवुड सितारे खुलकर हिस्सा लेते हैं। रणबीर ने अपने परिवार का ज़िक्र किया कि वह पृथ्वीराज कपूर के परपोते हैं, राज कपूर के पोते और ऋषि कपूर व नीतू कपूर के बेटे हैं।


रणबीर ने कहा, "मैं अपने परिवार की वजह से ऐसा नहीं करूंगा। हालांकि, मैं ऐसा करने वालों के ख़िलाफ़ नहीं हूं। लेकिन ये वो चीजें नहीं हैं, जिनके साथ मैं बड़ा हुआ हूं।"जब उनसे पूछा गया कि क्या पैसों के लिए शादियों में डांस करना ग़लत है, तो रणबीर ने साफ़ किया, "कुछ भी ग़लत नहीं है।

एक्टर ने कहा कि लेकिन पैसा मेरा लक्ष्य नहीं है। मैं अरबों-खरबों कमाना नहीं चाहता। मैं एक अभिनेता हूं। मेरा लक्ष्य अलग है। मेरे जुनून अलग हैं। मैं किसी शादी में नाचते हुए अपनी गरिमा नहीं खोना चाहता, जहां लोग शराब का गिलास लिए खड़े हों और भद्दी टिप्पणियां भी हों। मैं नहीं चाहता कि मेरे परिवार का कोई भी सदस्य ऐसा करे। यह मेरी निजी पसंद है। मैं ऐसा नहीं करूंगा।"

अभिनेता ने यह भी कहा कि ऐसे कामों को ठुकराने से उनकी फेम पर असर पड़ सकता है। "मैं स्टारडम नहीं खोना चाहता, लेकिन मैं अपने स्टारडम के कारण यह नहीं सोचूंगा कि अगर मैं स्टार हूं, तो मैं कुछ भी कर सकता हूं और बच निकल सकता हूं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।