Prabhas की ‘Spirit’ को लेकर आई बड़ी खबर, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में कैमियो करेगा ये एक्टर

Prabhas और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ शुरुआत से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। कभी फिल्म की हीरोइन को लेकर विवाद हो जाता है, तो कभी किसी और बात पर। लेकिन ताजा खबर ये है कि प्रभास स्टारर इस फिल्म में रणबीर कपूर कैमियो करेंगे। आइए जानें इसके बारे में और डीटेल

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 7:04 PM
Story continues below Advertisement
संदीप रेड्डी वांगा की प्रभास स्टारर फिल्म 'स्पिरिट' में बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर भी नजर आएंगे।

Prabhas इस समय अपनी अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर बिजी हैं। उनकी ये फिल्म रविवार 23 नवंबर को धमाकेदार मुहूर्त सेरेमनी के साथ शुरू हो चुकी है। फिल्म के लॉन्च इवेंट में तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट करने वाले हैं। संदीप का ये प्रोजेक्ट अनाउंस होने के बाद से ही लगातार चर्चा में बना हुआ है। कभी फिल्म से इसकी हीरोइन दीपिका पादुकोण के बाहर होने को लेकर, तो तृप्ति डिमरी को पेयर करने के लेटर के लिए।

इस फिल्म से जुड़ी ताजा खबर ये है कि संदीप रेड्डी वांगा की प्रभास स्टारर फिल्म 'स्पिरिट' में बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर भी नजर आएंगे। बता दें, रणबीर इससे पहले वांगा के साथ 'एनिमल' में काम कर चुके हैं। खबरों की मानें तो अब वो संदीप के नए प्रोजेक्ट का भी हिस्सा होंगे। डेक्कन हेराल्ड के एक सूत्र के हवाले से, रणबीर के कहानी में एक अहम मोड़ पर आने की उम्मीद है। स्रोत ने अखबार को बताया कि रणबीर कहानी के एक अहम मोड़ पर आएंगे। यह कहानी में एक टर्निंग पॉइंट होगा और इंडियन सिनेमा में एक ऐतिहासिक पल होगा क्योंकि उन्होंने कभी प्रभास के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया है।

हालांकि, अभी इस खबर की संदीप या रणबीर में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। मगर, रणबीर और प्रभास के पैन इंडिया फैंस इस खबर से काफी उत्साहित हैं। अगर ये खबर सच हुई तो यह कैमियो रणबीर और प्रभास के बीच पहली ऑन-स्क्रीन कोलेबोरेशन होगी। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का मानना है कि इस कैमियो के जरिए वांगा अपने सिनेमैटिक यूनिवर्स को बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे हैं।

'स्पिरिट' में प्रभास एक आईपीएस अधिकारी के रोल में हैं। इस फिल्म को काफी बड़े पैमाने पर पैन-वर्ल्ड एंटरटेनर के तौर पर पेश किया गया है। टी-सीरीज के समर्थन से बन रही इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज भी हैं। अभी इस फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल चल रहा है और ये 2026 में थिएटर में रिलीज होगी।

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' की जब से घोषणा हुई है, यह प्रोजेक्ट तभी से लगाता चर्चा में रहा है। पहले दीपिका पादुकोण के प्रोजेक्ट से बाहर होने और फिर प्रभास के साथ तृप्ति को लेने को लेकर। अब नई रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म में रणबीर कपूर भी शामिल हो सकते हैं।

Karan Aujla पर कॉन्सर्ट के बीच फैन ने उछाली टी-शर्ट, तो सिंगर ने किया कुछ ऐसा कि सोशल मीडिया में हो गया वायरल


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।